| | | |

मुंह सूखने के कारण, लक्षण और इलाज। What is dry mouth ! Dry mouth in Hindi

 

मुंह सूखना क्या है?

What is dry mouth?


मुंह सूखने की समस्या या जेरो स्टोमिट एक ऐसी अवस्था है जिसमें आपका मुंह सामान्य रूप से खुश्क रहता है। बहुत सारे मामलों में लार ग्रंथि से कम लार बनने के कारण यह समस्या हो जाती है। ये अक्सर कुछ दवाइयों का साइड इफेक्ट होता है।कभी-कभी मुंह सूखने की समस्या सीधा लार ग्रंथियों पर प्रभाव पड़ने के कारण भी होता है।

मुंह समस्या होना आम बात है ये सिर्फ एक मामूली समस्या से लेकर एकदम परेशानी हो सकती है यह आपके सामान्य स्वास्थ्य और आपके दांतों को हानि पहुंचा सकती है। यह समस्या आपकी भूख और खाने की प्रवृत्ति पर गहरा प्रभाव डालती है।

लार आपके दांतों में कीड़े लगने से बचाती है। बैक्टीरिया मुंह में जो एसिड बनाता है, 

लार उसे बेअसर कर देती है जिससे दातों में बैक्टीरिया नहीं बढ़ता और खाने के कण दातों में नहीं फस्ते। मुंह में लार होने से आप खाने का बेहतर स्वाद ले सकते हैं। और उसे आसानी से निकल सकते हैं लार में मौजूद एंजाइम खाने को पचाने में भी मदद करते हैं।



मुंह सूखने के कारण?

Dry mouth causes?


1. दवाइयां-

बहुत सारी दवाईयां, यहां तक कि जो दवाइयां आप बिना डॉक्टर के बताये भी आम रूप से ले लेते हैं, उनसे मुंह सूखने की समस्या हो सकती है। जो दवाइयां डिप्रेशन, नसों के दर्द और चिंता को ठीक करने के लिए उपयोग की जाती है उनसे मुंह सूखने की समस्या ज्यादा होती है। एलर्जी ठीक करने वाली दवाइयां, बंद नाक को खोलने वाली दवाइयां, मांसपेशियों के दर्द ठीक करने वाली दवाइयां और अन्य पेन किलर खाने के कारण भी मुंह सूखने की समस्या हो सकती है।

2. बढ़ती उम्र-

जरूरी नहीं है कि बढ़ती उम्र की वजह से ही मुंह सूखने की समस्या है हालांकि बुजुर्ग लोग ज्यादा दवाइयों का उपयोग करते हैं जिससे मुंह सूखने की समस्या हो सकती है। उन्हे अन्य शारीरिक समस्या भी हो सकती है जिसके कारण मुंह सूखने की समस्या हो।


3. कैंसर थेरेपी-

कीमोथेरेपी ड्रग्स आपकी लार के प्रकार और उसके बनने की मात्रा को बदल सकते हैं। ये सिर्फ कुछ समय के लिए भी हो सकता है और इलाज खत्म होने के बाद ये समस्या ठीक हो शक्ति है। रेडिएशन से इलाज करने पर सिर और गर्दन में उपस्थित लार ग्रंथियों को हानि पहुंच सकती है जिस से लार बनने की मात्रा घट सकती है। ये समस्या कुछ समय के लिए भी हो सकती है और ज्यादा समय के लिए भी, ये निर्भर करता है कि रेडिएशन की कितनी डोज और कहां पर दी गई है।

4. तांत्रिकाओ को हानि पहुंचाना-

अगर आपके सिर या गर्दन के किसी हिस्से में चोट लगने या सर्जरी के कारण तंत्रियों को हानि पहुंची है तो उससे भी मुंह सूखने की समस्या हो सकती है।


मुंह सूखने के लक्षण?

Dry mouth symptoms?

1. गले और मुंह में खुश्की रहना।

2. बहुत गाढ़ी लार होना।

3. मुंह में बदबू आना।

4. खाना पबाने और निगलने में परेशानी होना।

5. बोलने में परेशानी होना।

6. खाने के स्वाद का ढंग से पता न चल पाना।

7.नकली दांत लगाने में परेशानी होना।

8. बार-बार दांतों में कीड़े लगना।

9. मसूड़ों में खुजली और मसूड़ों की बीमारियां होना।


मुंह सूखने का इलाज?

Dry mouth treatment?

आप का इलाज मुंह सूखने के कारण पर निर्भर करता है। आपके डॉक्टर या डेंटिस्ट निम्नलिखित इलाज कर सकते हैं।

1. मुंह सुखाने वाली दवाइयों को बदलना-अगर आपके डॉक्टर को लगता है कि आपकी मुंह सूखने की समस्या का कारण दवाइयां है तो वो आपको कोई और दवाइयां लेने के लिए कहेंगे जिन से ये समस्या न हो।

2. आपके मुंह को नम्न बनाने वाला पदार्थ-आपके डॉक्टर आपको ऐसे पदार्थ लेने के लिए बता सकते हैं या फिर आप खुद भी मुंह साफ करने के लिए माउथ वॉश आर्टिफिशियल लार या मुंह को नमी देने वाले पदार्थों का इस्तेमाल कर सकते हैं।


YouTube channel 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published.