Low blood pressure ! लो ब्लड प्रेशर क्या है, लो ब्लड प्रेशर होने के कारण, symptoms of low blood pressure
लो ब्लड प्रेशर क्या है ?What is low blood pressure ?
यदि किसी व्यक्ति का सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर 100 और डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर 60 से कम हो तो इसे निम्न रक्तचाप या लो ब्लड प्रेशर कहते हैं। लो ब्लड प्रेशर अधिक समय तक बना रहे तो गंभीर रोग होने की आशंका बनी रहती है। कई बार ह्रदय के कारण भी लो ब्लड प्रेशर हो जाता है। शरीर में किसी तरह का संक्रमण होने पर निम्न रक्तचाप की समस्या उत्पन्न हो जाती है। खून की शरीर में अत्यधिक कमी हो जाने पर रोगी को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है। ब्लड प्रेशर कम हो जाने पर रोगी की मृत्यु हो सकती है।
लो ब्लड प्रेशर के कारण : Causes of low blood pressure:
अत्यधिक खून की कमी के कारण।
भोजन में प्रोटीन की कमी।
शरीर में विटामिन की कमी के कारण।
शरीर में पानी की कमी हो जाने पर।
लंबे समय तक कोई रोग रहने पर।
शरीर में किसी तरह का संक्रमण होने पर लो ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है।
कुछ दवाइयों के कारण ब्लड प्रेशर कम हो जाता है।
हृदय में ब्लड पर्याप्त मात्रा में न पहुंचने के कारण लो ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है। जिस कारण रोगी को हार्ड से संबंधित कई समस्याएं जैसे हार्टअटैक, बाल्व में रुकावट आदि समस्याएं हो जाती हैं।
शरीर से खून के अधिक बह जाने से।
अधिक समय तक खड़े रहने से।
एलर्जी के कारण भी रक्तचाप कम हो जाता है।
लू लग जाने से लो ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।
ज्यादा शराब पीने से।
लंबे समय तक बहुत ज्यादा गर्म वातावरण में रहने के कारण।
गुर्दों की बीमारी होने पर।
कभी-कभी लो ब्लड प्रेशर की समस्या बिना किसी कारण के देखने को मिलती है। रोगी लेटने के बाद जैसे ही खड़ा होता है तो वह चक्कर खाकर एकदम गिर जाता है। यह बेहोशी कुछ समय ही रहती है। ऐसा अधिकांश गर्मियों में होता है।
लो ब्लड प्रेशर के लक्षण :Symptoms of low blood pressure:
रोगी को शुरू में सिर दर्द और चक्कर आने शुरू होते हैह
रोगी के हाथ – पैर ठंडे पड़ जाते हैं।
रोगी चिड़चिड़ा हो जाता है।
थकान रहती है।
शरीर का तापमान भी कम हो जाता है।
शरीर पर पसीना आता है।
रंग पीला पड़ जाता है।
रोगी को कभी-कभी सांस लेने में भी कष्ट होता है।
रोगी को कमजोरी रहती है और भूख भी कम हो जाती है।
रोगी को चक्कर आते हैं और आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है।
पेशाब कम आता है।
रोगी चुपचाप पड़ा रहता है परंतु वह होश में होता है।
आंखों की रोशनी बहुत कम हो जाती है।
मांसपेशियां ऐंठ जाती हैं।
रोगी के हाथ पैर कांपने लगते हैं।
कुछ रोगियों को नींद नहीं आती है।
रोगी को सुस्ती सिर दर्द और चक्कर आने लगते हैं।
सामान्य उपचार : Common Treatment:
लो ब्लड प्रेशर होने पर रोगी को आराम करना चाहिए।
रोगी को प्रोटीन युक्त भोजन भरपूर मात्रा में दें।
भोजन में नमक अधिक अधिक इस्तेमाल करें।
चाय में भी नमक मिला कर पी सकते हैं।
रोगी को विशेषकर सर्दियों में अधिक नमक खाने की सलाह दे।
अगर रोगी लेटा हुआ है तो उसे कुछ देर बैठने के बाद चलना शुरू करना चाहिए।
मिनरल और विटामिन अधिक मात्रा में दें।
खून की कमी होने पर रोगी को शीघ्र खून चढ़ा देना चाहिए।
और पढ़ें – nephrotic syndrome – गुर्दे की बीमारी👈
लो ब्लड प्रेशर का रोग कमजोरी और खून की कमी के कारण अधिक होता है। रोगी को प्रोटीन वाले भोजन जैसे दूध, पनीर, अंडे, मक्खन, बदाम, पका हुआ मांस अधिक मात्रा में देना चाहिए। यदि रोगी को दस्त, उल्टी आए तो उसको बार-बार पानी, दूध, फलों का रस पीने को कहे।