10 घरेलू नुक्से अपनाकर पाएं सर्दी – खांसी से छुटकारा

 

10 घरेलू नुक्से अपनाकर पाएं सर्दी – खांसी से छुटकारा :



       बदलते मौसम के साथ सेहत समस्या भी शुरू हो जाती है। खांसी जुकाम उन्हीं में से एक है, हर बदलते मौसम के साथ खांसी-जुकाम की परेशानी हो ही जाती है। ऐसे में यदि आप घरेलू नुस्खों को अपनाकर अपनी खांसी ठीक करना चाहते है, तो हम आपको यहां कुछ ऐसे नुस्खें बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप इन समस्या से निजात पा सकते हैं।


1 – गर्म पानी का सेवन आपको सर्दी-खांसी में राहत पहुंचाएगा। जितना हो सके गर्म पानी पिएं। इससे आपका गले में जमा कफ खुलेगा। और आपको राहत मिलेगी।

 

2. हल्दी वाला दूध जुकाम के लिए काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि हल्दी में एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण पाएं जाते है। जो कीटाणु से हमारी रक्षा करते हैं। यदि इसका नियमित सोने से पहले सेवन किया जाएं तो सर्दी खांसी की समस्या से निजात मिलता है।

3. आधा चम्मच शहद में एक चुटकी इलायची पाउडर और कुछ बूंद नींबू के रस की बूंदे डालिए। इस सिरप का दिन में 2 बार सेवन करें। आपको खांसी-जुकाम से काफी राहत मिलेगी।


और पढ़ें – 


   चिरौंजी खाने के फायदे आपको चौंका देंगे👈

   आहार में शामिल करें 12 चीजें, हिमोग्लोबिन बढ़ाएं👈

4. अदरक, तुलसी, काली मिर्च की मसाले वाली चाय आपको ठंड से तो राहत दिलाएंगी ही साथ ही सर्दी-जुकाम की समस्या को भी ठीक करेगी।


5. आंवला यह सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है जो खून के संचार को बेहतर करता है और इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं यह आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते है।

6. अदरक बेहद लाभकारी होता है। यदि आप सर्दी खासी से परेशान है, तो आप अदरक के रस में तुलसी मिलाएं और इसका सेवन करें। आप चाहे तो इसमें शहद भी मिला सकते है।

7. अलसी का सेवन भी आपको सर्दी जुकाम से दूर रखने में बहुत फायदेमंद होता है। इसका सेवन आप सुबह और शाम दोनों समय कर सकते है।

और पढ़ें –


सर्दियों में मूली के पत्ते खाने के फायदे 👈

हींग के 30 बेहतरीन फायदे 👈

8. अदरक और नमक को खाने से भी आपकी सर्दी गायब हो जाएंगी। बस आपको  अदरक को  छोटे टुकड़ों में काटना है फिर इसमें नमक लगाकर इसका सेवन करना है। 

 

9. रोज सुबह आप लहसुन की कली का सेवन करें। ये आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ-साथ आपको सर्दी खांसी से दूर रखेगा।

 

10. अगर खांसी के साथ बलगम भी है तो आधा चम्मच काली मिर्च को देसी घी के साथ मिलाकर खाएं। आराम मिलेगा।

    YouTube channel 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published.