| |

मासिक धर्म ( पीरियड्स ) न होने के कारण,लक्षण और बचाव ! missed menstruation in Hindi

 

मासिक धर्म न आना क्या है ? What is missed menstruation?

    मासिक धर्म का न आना या बंद होने की स्थिति को चिकित्सा भाषा में एमनोरिया कहा जाता है। मासिक धर्म न होने का सबसे आम कारण है गर्भवती होना। यदि लगातार तीन पीरियड्स या मासिक धर्म चक्र न हो तो इसको सेकेंडरी एमेनोरिया माना जाता है। इसके अलावा 15 वर्ष तक की लड़कियों में मासिक धर्म की शुरुआत में उन्हें प्राथमिक एमेनोरिया कहा जाता है अगर आपका सिर्फ एक मासिक चक्र में हुआ हो तो ऐसा जरूरी नहीं है कि यह किसी गंभीर परेशानी को जानकर आप एमेनोरिया का इलाज करा सकते हैं। 


मासिक धर्म न आने के कारण : Due to non-menstrual periods :


    कई मामलों में महिलाओं की दिनचर्या महावारी आने का कारण होती है। जबकि कई वजह से किसी बीमारी के लिए ली जाने वाली दबाई के विपरीत प्रभाव के कारण मासिक धर्म रुक जाते हैं। इन्हीं अन्य कारणों को नीचे विस्तार से बताया गया है।

*प्राकृतिक कारणों की वजह से पीरियड का ना आना-महिलाओं के सामान्य जीवन में ऐसी कई परिस्थितियां आ जाते हैं । जब उन्हें पीरियड्स प्राकृतिक रूप से रुक जाते हैं ।जैसे कि गर्भधारण होने पर, जिन दिनों आप स्तनपान करा रहे हो , रजोनिवृत्ति शुरू होने पर।

*पीरियड्स रुकने का कारण हो सकती है गर्भनिरोधक गोलियां-

गर्भनिरोधक गोलियां लेने से भी कई महिलाओं को पीरियड आना बंद हो जाते हैं । इतना ही नहीं इन महिलाओं के द्वारा गर्भ निरोधक गोलियों का सेवन बंद करने का भी ओवलेशन और विकल्पों को लगाने से भी यह समस्या हो सकती है।

*महावारी का ना आना दवाइयों की वजह से-कई तरह की दवाइयों के इस्तेमाल से मासिक धर्म का चक्र प्रभावित होता है और कई बार मासिक धर्म बंद हो जाते हैं इसमें शामिल दवाई प्रकार से हैं जैसे कि मानसिक रोग की दवा , कीमोथेरेपी में ली जाने वाली दवाई , तनाव की दवाई, ब्लड प्रेशर की दवाई, संक्रमण की दवाई इन्हीं की वजह से महावारी भी रुक जाती है।

*मासिक धर्म बंद होने का कारण हो सकती है  जीवन शैली-वजन बहुत कम होना – वजन कम होने से भी आपको मासिक धर्म में होने की समस्या हो सकती है।आप की लंबाई के अनुसार निश्चित वजन से 10% वजन कम होना भी आपके शरीर की हार मोनल प्रक्रिया को असंतुलित कर देता है। इससे ओवुलेशन प्रक्रिया पर असर पड़ता है। अधिक एक्सरसाइज करना ,कई महिलाएं अपने वजन को कम करने के लिए कई घंटे एक्सरसाइज करते हैं । जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करना भी महिलाओं के मासिक धर्म को रोकता है और इससे ओवुलेशन में महावारी बंद हो जाती है।

*मासिक धर्म ना आने का कारण है हार्मोन असंतुलन-थायराइड ग्रंथि से रक्त स्राव होने वाले थायराइड का कम या ज्यादा होने से महिलाओं का मासिक धर्म अनियमित हो जाता है या बंद हो जाता है । समय से पहले मेनोपॉज सामान्यतः महिलाओं में 50 आयु के बाद होती है लेकिन कुछ महिलाओं में 40 के बाद ही ओवुलेशन होना बंद हो जाता है। जिसके कारण उनको मानसिक धर्म नहीं होता है।

*मासिक धर्म रूक ने के लिए जिम्मेदार है शारीरिक समस्याएं:-

महिलाओं के यौन अंगों की समस्याओं के कारण भी उनको माहवारी में आने की परेशानी हो सकती है । जैसे जन्म से प्रजनन अंग में समस्या होना । महिलाओं में जन्म से ही प्रजनन अंग में होने से भी समस्या हो सकती हैं । देखा जाता है कि कई महिलाओं को जन्म से गर्भाशय और योनि में समस्या होती है। जिस कारण उनको मासिक धर्म होने में परेशानी आती है या या नहीं भी होते हैं । योनि की बनावट में विकार योनि की सामान्य बनावट में होने वाले विकार के कारण मासिक धर्म होने में बाधा हो सकती है । योनि के अंदर बने  गर्भाशय ग्रीवा से आने वाला रक्त बाहर नहीं आ पाता है।


और पढ़ें –


Alopecia – एलोपेसिया के कारण 👈

Viral fever – वायरल बुखार👈

Angina pectoris – हृदय रोग👈

   मासिक धर्म बंद होने के लक्षण:- Symptoms of menstrual closure: –


मासिक धर्म न आना ही  एमेनोरिया का मुख्य लक्षण होता है। इस समस्या के अन्य कारण होने पर महिलाएं पीरियड्स न आने के साथ-साथ अन्य तरह के लक्षण भी हो सकते हैं। यह लक्षण इस प्रकार से हैं:-

*स्तन से सफेद रंग का पानी आना।

*बाल झड़ना।

*सिर में दर्द रहना।

*आंखों में कमजोरी हो ना।

*चेहरे पर अधिक बार आना।

*मुहासे होना।

माहवारी ने होने की समस्या से कैसे बचाव करें:- How to avoid the problem of menstruation: –


मासिक धर्म का बंद होना कोई रोग नहीं होता है । यह केवल कसी स्वास्थ्य समस्या का लक्षण होता है। इसका मतलब यह है कि इससे बचने का उपाय कि जिन कारणों से पीरियड्स आने बंद होते हैं । उन कारणों से बचा जाए जैसे कि उदाहरण के तौर पर यदि आप अपनी जीवन शैली स्वास्थ्य रखेगी तो जीवन शैली संबंधित कारकों की वजह से आपके मासिक धर्म चक्र में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । लेकिन अगर यह समस्या कुछ दवाइयों की वजह से हुई है । तो आप ही डॉक्टर से पूछे बिना लेना न रोके यही बचाव है।


YouTube channel 👈

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.