Achyranthes aspera Q Symptoms uses and Banefit in hindi
Achyranthes aspera Q Symptoms uses and Banefit in hindi.
यह दवा हजारों वर्षों से विभिन्न रोगों को दूर करने के लिये प्रयोग की जा रही है। अब इस दवा का टिक्चर भी तैयार कर लिया गया है। डॉक्टर दोष एम टी अपनी पुस्तक ‘ड्रग्ज आफ हिन्दुस्तान’ में लिखते हैं- “मैंने कारबकल के काफी रोगियों को इस दवा lके टिक्चर से स्वस्थ बना लिया है। इसके टिक्चर को 10 गुना पानी में मिलाकर उसमें कपड़े की गद्दी भिगोकर कारबकल पर रखने से 10 मिनट में कारवंकल की सख्त जलन और दर्द को आराम आ जाता है। दुर्गन्धित यादों में स्ट जलन, गोध, लाली, बदबूदार वाव, ज्वर हो जाना आदि कष्ट तुरन्त दूर हो जाते हैं। इसके टिक्चर या लोशन में कपड़े की गद्दी तर करके घाव पर रखें और और एक दो बूँदे दवा ताजा पानी में मिलाकर पिलाते रहें। चक्रदत में घावों से रक्तवाद आने और शाईधर में बवासीर के मस्सों से रक्त आने में इस दवा को बहुत लाभप्रद बताया गया।
इसके पत्ते प्रत्येक प्रकार के फोड़े, कारवंकल, विषैले घावों पर पुल्टिस के रूप में बाँधने से घाव साफ होकर भर जाते हैं। यह दवा साँप के विष और विषैले जन्तुओं के काटने या डंक मारने पर उनके विष दूर करने में भी बहुत गुणकारी है।