Aesculus Hipp. Mother tincture Q homoeopathic medicine benefit in hindi
Aesculus Hipp. Mother tincture Q homoeopathic medicine benefit in hindi.
एसक्यूलस (Aesculus )
इस दवा का प्रभाव बवासीर के मस्सो, गुदा, मलाशय (रेक्टम) पर विशेष रूप से होता है। बवासीर के मस्सों में सूइयाँ चुभने या चाकू से काटने या गोली लगने जैसा दर्द हो, जलन हो, मस्से फूलकर बैंगनी या नीले रंग के हो जाये, गुदा मार्ग तंग और कसा हुआ, पासाना खुश्क और सख्त आये, गुदा और मलाशय सूज, हु, गुदा में घाव और चीर हो, पाखाने के बाद रोगी को सख्त दर्द हो और ऐसा प्रतीत हो जैसे कि गुदा में कीडे सुर-सुर कर रहे हैं, बवासीर के कष्ट के कारण रोगी बैठ या लेट न सके कमर में दर्द प्रतीत हो, यकृत ठीक काम न करे और रोगी को कब्ज़ रहे. • बवासीर के मस्सों के कारण गुदा में अत्यधिक खुश्की, जलन और दर्द हो और गुदा में छोटी-छोटी लकड़ियाँ चुभती हुई प्रतीत हो, पाखाना करने के समय रोगी को असहनीय कष्ट हो, बादी बवासीर में यह दवा बहुत ही लाभप्रद है।
मात्रा-1 से 5 बूँदे