Apocynum Q homoeopathic mother tincture benefit in hindi
Apocynum Q homoeopathic mother tincture benefit in hindi
एपोसिनम (Apocynum)
इस दवा का प्रभाव मूत्र सम्बन्धी अगों, दिल और पाचनांगों पर होता है। पेट और शरीर के विभिन्न अंगों में पानी पड़ जाना, पानी पड़ जाने से शरीर पर जलयुक्त शोध हो जाने में बहुत लाभप्रद है। यह रोग दिल की कमजोरी, वृकको के ठीक काम न करने के कारण पैदा हो, रोगी को बहुत कम मात्रा में गहरे रंग का मूत्र आये, प्यास बहुत अधिक लगे परन्तु पानी पीने से पेट में दर्द जाये। यकृत की शिराओं में रक्त की अधिकता के कारण शरीर के अंगों में पढ़ जाए। सिर, मस्तिष्क और छाती में पानी पड़ जाने में भी यह बहुत लाभप्रद है। जब हृदय के ठीक काम न करने के कारण टाँगों और टखनों में शोथ हो जाये और रोगी पाँव की सूजन के कारण चलने हो जाये ।रक्त का दबाब घट जाये तो यह दवा अधिक के विभिन्ना पानी को निकाल देती है ।
मात्रा 10 बूंदे दवा थोड़े पानी में मिलाकर दिन में 2-3 बार दें।