Aspidosperma के फायदे in hindi – ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने वाली एकमात्र दवा
Aspidosperma के फायदे in hindi – ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने वाली एकमात्र दवा।
एस्पिडोस्पर्मा (Aspidosperma).
यह औषधि हृदय दोष या किसी दूसरे कारण से साँस बहुत कठिनाई से आने के आयु 60 वर्ष हृदय पाटों के फेल हो जाने और हृदय रोगग्रस्त होने के कारण साँस कठिनाई से आने में पीडित या सॉस कठिनाई से आने का कार इतना सरत था कि वह लेट तक नहीं सकता था। दिन-रात बैठकर ही गुजारता क्योंकि लेटने से साँस रुकने लग जाता। उसका बेहरा व शरीर ऑक्सीजन पहुंचने के कारण नीला सा और मुर्दों की भांति हो चुका था। इस दवा की 5 ट्रेन की मात्रा ने जादू की भाँति काम किया। इस दवा से वह घर में चलने-फिरने के योग्य हो गया। तीन सप्ताह तक इस औषधि के प्रयोग से दाई करवट या पीठ के बल सोने से उसको साँस लेने में कोई कष्ट न होता। जब हृदय दोष या किसी दूसरे कारण से रोगी का सॉस बहुत कठिनाई से जा रहा हो तो इस दवा को देते रहने से आरम आ जाता है।
तरल व चूर्ण दोनों रूपों में प्रयोग की जाती है।