Avena Sativa Q homoeopathic medicine Symptoms Uses and Banefit in hindi
Avena Sativa Q homoeopathic medicine Symptoms Uses and Banefit in hindi.
एवेना सैटाइवा
(Avena Sativa)
इस दवा का प्रभाव मस्तिष्क और स्नायु पर होता है। मस्तिष्क और स्नायु की कमजोरी को दूर करने में यह बहुत लाभप्रद है। पढ़ने-लिखने, मामूली मानसिक काम करने से थक जाना, याद न रहना, मानसिक थकावट, चिन्तित और दुःखी रहना। नींद न आना, मानसिक कमजोरी के कारण सिर में दर्द रहना, अधिक सम्भोग और अन्धाधुन्ध वीर्य नाश कर लेने से पैदा मानसिक कमजोरी, स्वप्न या मूत्र के साथ वीर्य निकलते रहना, दीर्घ रोगों के पश्चात् शारीरिक और मानसिक कमजोरी, बुढ़ापे में स्नायु दुर्बलता के कारण हाथ, पाँव, सिर और दूसरे अंगों का कॉपना आदि में यह बहुत ही सफल औषधि है। रोगी की मानसिक और स्नायुविक कमजोरियों को दूर करके उसमें काम करने की शक्ति और चुस्ती पैदा करती है।
मात्रा- 10 से 20 बूँदें दिन में तीन-चार बार पिलायें।