Bellis Perennis 30 Homoeopathic benefit in hindi
Bellis Perennis 30 Homoeopathic benefit in hindi
बेलिस पेरेनिस
(Bellis Perennis )
यह दवा चोट लग जाने पर चर्म या हड्डी में सख्त दर्द होना, चोट से पैदा कष्ट, घाव और मोच आ जाने के सख्त कष्ट में बहुत लाभप्रद है। ऐसी दशा में चोट के स्थान पर शुद्ध टिंक्चर में रूई की फुरेरी को डुबोकर उस स्थान पर मल दें या सॉल्यूशन डालते टिक्चर को पाँच गुणा पानी में घोलकर उसमें साफ कपड़ा डुबोकर उसको चोट, दर्द और मोच के स्थान पर रख दें। खुश्क हो जाने पर उस पर यह रहे। सख्त दर्द, चोट और मोच के सख्त कष्ट में रामबाण है। थोड़ी ही देर में सब कष्ट दूर हो जाते हैं। चोट से पैदा घावों पर इसको 5-6 गुणा वैसलीन या ग्लीसरीन में मिलाकर मलते रहने से घावों का दर्द दूर हो जाता है और घाव शीघ्र भर जाते हैं। घाव से रक्त और सीरम रिसना तुरन्त दूर हो जाता है। छोटे जोड़ों के दर्द, शोथ और ठण्डे पानी से नहाने पर जोड़ों में दर्द होने पर भी इस दवा की मालिश से बहुत लाभ होता है।
यह दवा डेजी फूल के पौधे से अलकोहल में तैयार की जाती है। यह फूल भारत के बागों और पार्कों में लगाया जाता है।