Caulophyllum Q Symptoms Uses and Banefit in hindi

 

Caulophyllum Q Symptoms Uses and Banefit in hindi.


Caulophyllum Q Symptoms Uses and Banefit in hindi


कालोफाईलम (Caulophyllum)


यह दवा स्त्रियों के गुप्तांगों पर विशेष प्रभाव डालती है। गर्भ में स्त्री को झूठी दर्द उठने पर विशेष रूप से गुणकारी है। जब बच्चा उत्पन्न होने के समय दर्द बहुत कमजोर हों, बच्चा नीचे न आये, गर्भाशय का मुँह और गर्दन सख्त हो सर्भिणी बहुत थकी हुई और चिडचिड़ी हो, गर्भाशय की गर्दन में सूई चुभने जैसी दर्द उठे झूठी दर्दों के कारण गर्भपात का भय हो, बार-बार गर्भ गिर जाने हैं का रोग हो तो इस दवा से उपरोक्त सब कष्ट दूर हो जाते हैं और गर्भपात रूक जाता है।

बच्चा उत्पन्न होने के समय दर्दै कमजोर होने और बच्चा सुगमता से जनवाने के लिए 5 बूँदें दवा 21/½ तोला गर्म पानी में मिलाकर आधे-आधे घण्टे बाद देते रहें। प्रदर दर्द, कष्ट और ऐंठन से आने पर यह दवा पिलाने से बहुत लाभ होता है। छोटी बच्चियों को जब सफेद पानी आए तो यह दवा देना बहुत ही लाभप्रद है। गर्भवती को गर्भ के समय रक्त आने लग जाने और गर्भपात का संदेह होने पर इस दवा को देते रहने से गर्भपात होने से रुक जाता है।

मात्रा- 5 से 10 बूंदें थोड़े पानी में मिलाकर दिन में 3-4 बार पिलायें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.