Cicuta Virosa 30 in Hindi फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

 

Cicuta Virosa 30 in Hindi फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका।

Cicuta Virosa 30 in Hindi फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका


साइक्यूटा विरोसा 

(Cicuta Virosa)


यह दवा मस्तिष्क और मस्तिष्क की नाड़ियों पर प्रभाव डालती है और विभिन्न प्रकार की ऐंठन और झटके लगने में बहुत ही चमत्कारी औषधि है। रोगी सिर और इधर-उधर फेरता रहे। दाँत निकलते समय बच्चे को ऐंठन हो, झटके लगे मिर्गी में विभिन्न अंग ऐंठन के कारण अकड़ जाये, ऐंठन और झटकों के कारण रोगी बेहोश हो जाये, बाजू, अंगुलियों और शरीर में झटके लगे या कोई अंग सख्त हो जाये, तीव्र ऐंठन जो नीचे की ओर जाये, आँखों के ढेले फिरने लग जाये या रोगी टकटकी लगाकर एक ही ओर देखता रहे, ऐंठन के कारण चेहरा डरावना हो जाये और मुँह में झाग या रक्तयुक्त झाग आ जाये, पढ़े सख्त हो जाये, उनमें दर्द हो और गति न कर सकें। सिर एक ओर झुक जाये, ऐंठन के कारण आँखों में भैंगापन आ जाये, नींद में विभिन्न अंगों में जोर के झटके लगें, प्रसव काल में स्त्री को ऐंठन के दौरे पड़े गर्दन की पिछली ओर ऐंठन हो और कुड़ल पड़ें, कमर कमान की भांति झुक जाये। संक्षेप में हर प्रकार की ऐंठन, झटके लगने की चोटी की दवा है। मात्रा- 5 से 15 बूँदें दिन में 3-4 बार थोडे पानी में मिलाकर पिलाते रहें।


और पढ़ें – घुटनों में दर्द 👈


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.