Collinsonia Q homoeopathic medicine mother tincture benefit and uses in hindi

 

Collinsonia Q homoeopathic medicine mother tincture benefit and uses in hindi


Collinsonia Q homoeopathic medicine mother tincture benefit and uses in hindi


कोलिन्सोनिया (Collinsonia)


इस दवा का प्रभाव बवासीर, गुदा, मलाशय पर विशेष रूप से पड़ता है। बवासीर के मस्से जो अभी पैदा हुए हों, मस्सों और उसके आस-पास का रंग कालिमायुक्त हो, गुदा की धमनियाँ कमजोर हों, नई बवासीर जिसमें रोगी को कब्ज हो, मलाशय में दर्द और जलन हो, ऐसा प्रतीत हों जैसे गुदा में रेत या लकड़ियाँ भरी हुई हों, गर्भवती की कब्ज और बवासीर में यह दवा बहुत लाभ पहुँचाती है। खूनी बवासीर जिसमें छाती दिल या जोड़ों का दर्द भी हो जाता है, गुदभ्रंश (काँच निकलना) या गर्भाशय बाहर निकल आये, गुदा या योनि में सख्त खुजली, बवासीर के रोगी के शरीर में गर्मी की लहरें पैदा हो, साँस कठिनाई से आये और हृदय काँपने का रोग हो, बवासीर दब जाने से सिरदर्द और पेट में मरोड़ इत्यादि में बहुत सफल और अनुभूत दवा है। मात्रा-2 से 5 बूँदें दिन में 2-3 बार ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.