Embelia Ribes Q Mother Tincture homoeopathic medicine benefit in hindi
Embelia Ribes Q Mother Tincture homoeopathic medicine benefit in hindi
इम्बेलिया रिबीस
(Embelia Ribes )
विभिन्न नाम- हिन्दी- वावडंग, बंगाली-बड़ंगा, संस्कृत विडंग, फारसी-बावडंग | इसका टिक्चर बच्चों के पेट के कीड़ों और उनसे उत्पन्न विभिन्न रोगों में रामबाण औषधि है। इसका टिक्चर पतले दस्त आना, अजीर्ण, अफारा (पेट फूल जाना) विशेष रूप से पेट में कीड़ों के कारण होने वाले अफारे में बहुत गुणकारी है। कीड़ों को मारने के लिये जितनी एलोपैथिक और दूसरी दवायें मार्केट में बिक रही हैं, उन सबमें यह अत्युत्तम औषधि है।
पेट में कीड़ों के कारण बच्चा नाक कुरेदता रहे, गुदा में खुजली हो, बच्चा चिड़चिडे स्वभाव का हो, दाँत पीसे, मितली, जीभ खुश्क, कीड़ों के कारण पेट फूल जाये बिना पचे भोजन पाखाने में आयें, बच्चा नींद में चीखने लग जाये, पाखाने में कीडे निकलें।
प्रयोगविधि- रोगी को 24 घण्टे तक कुछ न खिलाये। 10 बूँदें दवा थोड़े पानी में मिला कर हर तीसरे घण्टे पिलाते रहें। तमाम कीड़े मर कर निकल जाते हैं।