Eryngium Aquaticum Q homoeopathic medicine Symptoms Uses and Banefit in Hindi

 

Eryngium Aquaticum Q homoeopathic medicine Symptoms Uses and Banefit in Hindi

Eryngium Aquaticum Q homoeopathic medicine Symptoms Uses and Banefit in Hindi


एरिनजियम एक्वेटिकम (Eryngium Aquaticum)


बिना स्वप्न या इन्द्री में उत्तेजना हये बिना ही वीर्य निकल जाने में कोई दवा इसका मुकाबला नहीं कर सकती। घोड़े से गिर जाने के कारण एक व्यक्ति के अण्डकोष पर चोट लग गई जिससे उसको 15 वर्ष से धातु प्रमेह और स्वप्न दोष रोग था। बड़ी-बड़ी एलोपैथिक और होमियोपैथिक दवायें खाने और इन्जेक्शन लगाने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ था। इस दवा से कुछ ही दिनों में वीर्य निकलना रुक गया। एक दूसरे रोगी को पिछले 10 वर्षों से रात को स्वप्न में इन्द्री में जोश आकर वीर्य निकल जाता था, दिन में भी मूत्र के साथ वीर्य निकलता रहता। 8-10 वर्ष तक ऐसा होने के कारण रोगी बहुत कमजोर हो गया था और उसकी मर्दाना ताकत समाप्त हो चुकी थी। इस दवा के प्रयोग से कुछ दिनों में आराम आ गया। यह दवा मामूली सी उत्तेजना और सराज से प्रास्टेट ग्लैंड का तरल निकलते रहने में भी बहुत लाभप्रद है।


मात्रा- 5 से 10 बूँदे दिन में 3 बार थोड़े पानी में मिलाकर दें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.