Eupatorium Perf 200 Symptoms Uses and Banefit in hindi
Eupatorium Perf 200 Symptoms Uses and Banefit in hindi
यूपाटोरियम पर्फ.
(Eupatorium)
इस दवा का प्रभाव हड्डियों पर विशेष रूप से होता है। जिन लोगों और कष्टों में हड्डियों में सख्त दर्द हो,हड्डियों और शरीर के तमाम और टूटते प्रतीत हो, रोगी इस कारण कोई काम न कर सके, हड्डी तोड़ ज्वर, बारी से आने वाला ज्वर, मलेरिया, इन्फ्लुएन्ज़ा, पित्त की अधिकता से उत्पन्न ज्वरों में यह दवा बहुत लाभप्रद है। ज्वर के साथ रोगी को कमर, टाँगों और शरीर के दूसरे अंगों में सख्त दर्द हों, खोपड़ी की हड्डियों और आँखों के ढेले दुखते हों, आँसू आयें, कम्पन से होने वाला ज्वर जो 7 बजे से 9 बजे तक तक शुरू हो जाये। इनफ्लुएंजा जिसमें हड्डियों और अंगों में असहनीय दर्दे हों और नजला-जुकाम हो तो यह दवा चमत्कार दिखाती है।
ऊपर लिखे ज्वरों में जब यकृत ठीक काम न करें, वे तमाम रोग जिनमें हड्डियाँ टूटती प्रतीत हों, अंग टूटे और शरीर के विभिन्न अंगों में सख्त दर्द होने में यह दवा
बहुत ही लाभकारी है।
मात्रा- 5 बूँदें दवा दिन में 3-4 बार पिलायें।