Euphrasia Officinalis 30 Homoeopathic Diluction benefit and uses in hindi

 

Euphrasia Officinalis 30 Homoeopathic Diluction benefit and uses in hindi.

Euphrasia Officinalis 30 Homoeopathic Diluction benefit and uses in hindi

युफ्रेशिया (Euphrasia),

आई ब्राइट (Eye-Bright)


यह दवा आँखों, नाक और छाती की म्यूकस मेम्ब्रेन पर विशेष प्रभाव डालती है। आँखों के रोगों के लिये यह दवा संसार भर में प्रसिद्ध हो चुकी है। नजले के कारण तीव्र रूप से आँखें दुलने लग जाये, नेत्र श्लेष्मकला (कन्जक्टिवा) में रक्त की अधिकता के कारण आँखें प्रकाश सहन न कर सके। आँखों में बहुत तेज खराश पैदा करने वाले आँसू और पानी बहे जो चेहरे पर जहाँ कहीं भी लगे, उस स्थान को जला दे पपोटे और आँखें सूजी हुई और उनमें घाव हो, नाक से बहुत तेज खराशदार पानी निकले, कनीनिका (कॉर्निया) पर दाग, घाव, छाले दूर करने में अनुभूत है। आँखें सूर्य के प्रकाश को सहन न कर सके, आँखों में जलन सुइयों चुभती प्रतीत हो, आँख में दर्द जो रात को बढ़ जाये, आँखों से गाढ़ी गाद निकले, आँखें चिपक जायें, आँखों के पुराने घाव आदि में अत्यन्त गुणकारी है।


डॉक्टर क्लार्क लिखते हैं कि मैंने दवा के लोशन से आँखों का जाला, फोला और धुन्ध तक दूर कर लिए हैं। आँखें दुखने में तो कोई दवा इतनी लाभप्रद नहीं है जितनी कि युफ्रेशिया इस दवा के लोशन से शोधमय और दुखती आँखों को शर्तिया आराम आ जाता है।

लोशन बनाने की विधि इस दवा के मदर टिक्चर को Ð गुणा डिस्टिल्ड वाटर या अर्क गुलाब में मिला लें और ड्रापर से 2-3 बूँदें दिन में 3-4 बार डालते रहें।


इसके साथ ही रोगी को यही दवा (मदर टिक्चर) एक-दो बूंदें ताजे पानी में मिलाकर दिन में 3-4 बार पिलाते रहें।

जो बच्चे स्कूल में बहुत कमजोर हों, जिन अपना पाठ याद न रहे उनको इस दवा की तीन से चार बूंदे ताजा पानी में मिलाकर दिन में तीन बार देते रहने से उनका मस्तिष्क बहुत तेज हो जाता है और वे अपनी श्रेणी के योग्य विद्यार्थी बन जाते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.