Gelsemium 30 Homoeopathic Diluction benefit and uses in hindi
Gelsemium 30 Homoeopathic Diluction benefit and uses in hindi.
जेल्सीमियम (Gelsemium)
इस दवा का प्रभाव रक्तसंचार, मस्तिष्क, स्नायु और म्यूकस मेम्ब्रेन पर विशेषरूप
से पड़ता है। कुनीन के अधिक प्रयोग से कम सुनाई देने लगे, फाड़ने वाला सन्त सिरदर्द जिसमें कनपटियों और गर्दन की रक्तवाहनियाँ फूल गई हों और रोगी उनमें रक्त का अनुभव करे, गले, आँखो, मुँह या किसी दूसरे अंग की माँसपेशियों पक्षाघातग्रस्त हो जाये। डिफ्थीरिया के बाद गले में पक्षाघात हो जाये, पट्टों में झटके लगें और ऐंठन
हो, गर्भवती के अंग कॉपने लग जायें, सिर में सख्त चक्कर आयें। स्त्रियों के वायु गोला (हिस्टेरिया) रोग में यह दवा बहुत गुणकारी है जबकि गले में गोला फ़ैसा हुआ प्रतीत हो, दिल जोर से धड़के, टाईफाईड ज्वर में रोगी के होश ठिकाने न हो और बेहोशी जैसी दशा हो, गर्दन तोड़ ज्वर में गर्दन अकड़ी हुई औरउसमें ऐठन हो विभिन्न रोगों में रोगी पर बेहोशी छाई हुई हो बुलाने पर थोड़ी आंखें खोले ,परंतु जो कुछ पूछा जाए जवाब न दे सके तो यह दवा बहुत लाभकारी रहती है।
मात्रा:- 5 बूंदे दिन में दो से चार बार।