Gnaphalium Q homoeopathic medicine Symptoms Uses and Banefit in hindi
Gnaphalium Q homoeopathic medicine Symptoms Uses and Banefit in hindi.
नेफालियम (Gnaphalium)
इस दवा का प्रभाव विशेष रूप से शियाटिक नर्व (चूतड़ से टाँग को जाने वाली नाड़ी) पर अधिक पड़ता है। लंगड़ी का दर्द जिसको रीगन का दर्द, गुद्धसी, रींगन वायु और शियाटिका भी कहते हैं। इस दर्द से रोगी तड़पने लग जाता है। यह दर्द चतड़ से आरम्भ होकर टाँग के टखने तक जाता है और रोगी को बहुत कष्ट होता है। दर्द के बाद इस नाड़ी के • आसपास के समस्त भाग सुन्न हो जाते हैं। यह दवा इस रोग में संसार भर में प्रयोग की जा रही है।
मात्रा- 5 से 10 बूँदें गर्म पानी में मिलाकर दिन में 2-4 बार पिलायें और शियाटिक नर्व पर भी मलते रहे।