Gossypium Q Mother Tincture के फायदे and uses in hindi

 

Gossypium Q Mother Tincture के फायदे and uses in hindi.


Gossypium Q Mother Tincture के फायदे and uses in hindi


गोसीपियम (Gossypium)


यह दवा कपास की जड़ से तैयार की गई है। यह दवा गर्भाशय पर विशेष प्रभाव डालती है। प्रदर रूक जाये, देर से आये, कम मात्रा में आये, प्रदर आने के दिनों में स्त्री को कमर और पेडू में सख्त दर्द हो, गर्भाशय में खराबी होने के कारण स्त्री को गर्भ न ठहरे और उसको बाँझपन का रोग हो, गर्भाशय ढीला-ढाला, फैला हुआ, शोध युक्त हो, प्रदर आता हुआ प्रतीत हो परन्तु आये नहीं तो यह दवा बहुत ही लाभप्रद सिद्ध होती है और सख्त से सख्त रूका हुआ प्रदर भी जारी कर देती है। इसलिए यह दवा भूलकर भी गर्भवती को न खिलायें क्योंकि इससे गर्भ गिर जाता है। मात्रा- 5 से 25 बूँदें दिन में 2 से 4 बार गर्म पानी में मिलाकर सेवन करायें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.