Helleborus Niger Q के फायदे – मस्तिष्क में पानी भर जाने की अचूक औषधि

 

Helleborus Niger Q के फायदे – मस्तिष्क में पानी भर जाने की अचूक औषधि

Helleborus Niger Q के फायदे - मस्तिष्क में पानी भर जाने की अचूक औषधि


हेलीबोरस नाईगर 

(Helleborus Niger) 


इस दवा का प्रभाव सिर और पर विशेष रूप से पड़ता है इस दवा से सरसाम,सन्निपात  की गहरी बेहोशी,पेट और शरीर के अगों में पानी पड़ जाना जैसे भयानक रोग दूर कर सकते हैं।


जब रोगी बेहोश हो और काम कर रहा हो तो यह दवा नमस्कार दिखाती है। रोगी बेहोशी में सिर को इधर-उधर घुमाने आवाज देने पर भी न सके मस्तिष्क छाती और पेट में पानी पड़ जाने में भी यह दवा बहुत लाभप्रद है।


रोगी कपड़े चम्मच और अपने आसपास की अन्य वस्तुओं को बेहोशी में दाँतों से बेहोशी और मस्तिष्क में सोचने की शक्ति न रहना, बेहोशी मे आंख की पुतलियों फैल जाना, आवाज देने पर रोगी गोड़ी सी आँखें खोले परन्तु फिर बेहोश हो जाये सिर को बार-बार तकिये पर मारे और चीखने लग जाये, बेहोशी में पानी अधिक मात्रा में पिये और पानी वाले बरतन को काटे, शरीर की एक ओर की टॉग और बाजू पक्षाघातग्रस्त और संशाहीन हो चुके हो, मूत्र बन्द हो या बहुत कम मात्रा में आये। इस दवा को देने से रोगी को मूत्र आकर ये तमाम कष्ट दूर होने लग जाते हैं। रोगी मुँह को ऐसे हिलाये जैसे कोई वस्तु चबा रहा है, आँसे अधखुली या पुतलियाँ ऊपर को चढ़ी हुई हो? उण्डी आहे भरे, नाक को नोचे और कपड़ों को काटे, ऐंठन, मिर्गी, सन्निपात और मानसिक रोग जिनके लक्षण ऊपर लिखे जा चुके हैं, में यह दवा रामबाण सिद्ध होती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.