Hydrocotyle Asiatica Q mother tincture Symptoms Uses and Banefit in hindi
Hydrocotyle Asiatica Q mother tincture Symptoms Uses and Banefit in hindi.
मण्डूक परनी (Hydrocotyle Asiatica)
यह पौधा ब्रह्मी बूटी की एक किस्म है। इसलिये इसको हिन्दी में ब्रह्मी मण्डकी भी कहते हैं। अंग्रेजी में इसको इण्डियन पेनीवर्ट (Indian pennywort) भी कहते है।
भारतीय वैद्य सैकड़ों वर्षों से इसको दवा के रूप में सफलता से प्रयोग करते चले आ रहे हैं। कुष्ठ रोग, कील मुहासे, एक्जीमा, लूपस, तांबे के रंग के दाग निकलना, विभिन्न अंगों और चर्म पर सख्त खुजली, चम्बल, दाद, चर्म मोटी और खुरदरी हो जाना, रक्त दोष और उपदंश का विष रक्त में मिल जाने से पैदा हो जाने वाले श्वेत कुष्ठ और दूसरे चर्म रोगों में भरोसे की दवा है।
स्त्रियों के गुप्तांगो और जननेन्द्रियों पर इस दवा का विशेष प्रभाव होता है। गर्भाशय के घाव, सफेद पानी (ल्यूकोरिया), योनि में सख्त खुजली और गर्मी प्रतीत होना, डिम्बाशय (ओवरीज) में दर्द प्रतीत हो, गर्भवती को यह दवा प्रयोग कराते रहने से उसको सुंदर शक्तिशाली और बुद्धिमान बच्चा पैदा होता है। स्मरण शक्ति बढ़ाती है , मस्तिष्क को क्षति पहुंचाती है और उत्तेजना तथा दोष को दूर करती है। वीर्य उत्पन्न करती है उसको गाढ़ा बनाती है और अधिक पसीना आने को रोकती है।
मात्रा- 5 से 10 बूंदे दिन में तीन बार ताजा पानी में मिलाकर दे।