Lactic Acid Q homoeopathic medicine Symptoms Uses and Banefit in hindi

 

Lactic Acid Q homoeopathic medicine Symptoms Uses and Banefit in hindi


Lactic Acid Q homoeopathic medicine Symptoms Uses and Banefit in hindi


लैक्टिक एसिड (Lactic Acid)


लैक्टिक एसिड खट्टे से प्राप्त किया जाता है। एक भाग लेक्टिक एसिड को 99 भाग अलकोहल में चोलकर दवा बनाई जाती है। इस टिक्चर से विभिन्न शक्ति की दवायें तैयार की जाती है।


यह दवा जोड़ों में दर्द, शोध और पथरा जाने में बहुत गुणकारी है। 15 वर्ष की एक लड़की गठिया रोग से वर्षों से ग्रस्त थी। इस दवा के प्रयोग से दो सप्ताह में ही जोड़ों के दर्द और शोध आदि को आराम आ गया एक दूसरा रोगी पिछले डेड मास में छोटे जोड़ों के दर्द (गाऊट) से ग्रस्त था। इस दवा की पहली ही मात्रा से रोग कम होने लगा और दूसरी मात्रा से रोग पूर्ण रूप से दूर हो गया। एक रोगी के जोड़ बहुत अधिक सूजे हुए थे, उनमें असहनीय दर्द होता था, वह अपने जोड़ों को हिला तक नहीं सकता था। इस दवा की पहली ही मात्रा से दर्द और शोध दूर हो गई। एक रोगी की कलाई के जोड़ में दर्द रहता था, इस दवा से दर्द और शोध दूर हो गई।


यह दवा जोड़ों के पुराने दर्दों और शोध में भी बहुत लाभप्रद सिद्ध हुई है। एक रोगी की हथेली और अंगुलियों की हड्डियों पुराने गाउट (छोटे जोड़ो का दर्द) के कारण सूज गई थी। जिसके कारण अंगुलियों की हड्डियों अपने स्थान से हट गई थीं। दो मास तक यह दवा प्रयोग करते रहने से शोध और दर्द दूर होकर आराम आ गया और अंगुलियों की हड्डियों के विकार तक दूर हो गये। छोटे जोड़ों के दर्दों और शोध में यह दवा विशेष रूप से गुणकारी है।


लैक्टिक एसिड न की 2 बूँदें थोड़ी खांड, मिल्क शूगर या पानी में मिलाकर दिन में 3-4 बार पिलाते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.