Lecuas Aspera Q Homoeopathic mother Tincture Symptoms Uses and Banefit in hindi
Lecuas Aspera Q Homoeopathic mother Tincture Symptoms Uses and Banefit in hindi.
द्रोण पुष्पी (Lecuas Aspera)
इस दवा का टिक्चर सॉप का विष दूर करने के लिये रामबाण सिद्ध हुआ हैं। साँप के काटते ही रोगी को 5 से 15 बूंदें दवा हर 15-20 मिनट के बाद बोड़े पानी में मिलाकर पिलाते रहे और यही दवा सर्पदंश के घाव को उस्तरे से चौड़ा करके उसके अन्दर डाल कर उस अंग को भली प्रकार मलें।
बिच्छू के काटने पर तो रोगी को यह दवा लगाते ही सख्त जलन, दर्द और शोध मिनटों में दूर हो जाती हैं। सॉप के विष से यदि रोगी बेहोश हो तो रोगी को नाक से सुधायें ।