Lolium Temulentum Q homoeopathic mother tincture benefit and uses in hindi
Lolium Temulentum Q homoeopathic mother tincture benefit and uses in hindi.
लोलियम टेमुलेण्टम
(Lolium Temulentum)
एक 29 वर्षीय रोगी के दोनों हाथ पिछले ।। वर्ष से इतने जोर से काँपते थे कि वह पानी का गिलास या कोई अन्य वस्तु भी हाथों में नहीं पकड़ सकता था। प्रात समय उसको यह कष्ट विशेष रूप बढ़ जाता। अब उसकी टगि भी काँपने लग गई थी। उसके बाप और भाई को भी यह रोग था और काफी दवायें खिलाने पर भी लाभ
नहीं हुआ था। इस इस दवा को प्रयोग कराते रहने से उसका यह भयानक रोग दूर हो गया। यह दवा हाथ-पाँव और दूसरे अंग कॉपने और पक्षाघात में बहुत अनुभूत है।
दवा के टिक्चर (Q) की 5 से 20 बूँदे थोड़े पानी में मिलाकर दिन में 2-3 बार
पिलाते रहें।