|

Naphthalinum 30 Homoeopathic Diluction Symptoms Uses and Banefit in hindi

 

Naphthalinum 30 Homoeopathic Diluction Symptoms Uses and Banefit in hindi.


Naphthalinum 30 Homoeopathic Diluction Symptoms Uses and Banefit in hindi


नैफ्थालीन (Naphthalinum 30)


वह खाँसी जिसमें बच्चे का साँस सख्त कठिनाई से आए, दम घुटने लग जाए। सख्त काली खाँसी और ऐंठन वाली खाँसी के लम्बे कष्टदायक दौरे बार-बार पड जिनमें साँस रूक जाने के कारण रोगी का चेहरा नीला पड़ जाये और पसीने से शरीर भीग जाए, खाँसी के कष्ट के कारण रोगी कमज़ोर हो जाए। इन लक्षणों में यह दवा चमत्कार दिखाती है। 9 महीने के एक बच्चे को बोकाईटिस के कारण सस्त कष्टदायक खाँसी थी। खाँसी के समय उसका सॉस सख्त कठिनाई से आता और शरीर में ऑक्सीजन पूरी मात्रा में न पहुँचने के कारण वह नीला हो चुका था। ऐंठनयुक्त खाँसी के बाद उसको के आ जाती, भोजन हजम न होने के कारण बच्चा सख्त कमजोर हो चुका था। उसको काफी समय तक खाँसी रहती जिसके बाद गाढ़ी लेसदार बलगम मुँह और नाक से बहुत अधिक मात्रा में सख्त कठिनाई से निकलती। इस दवा की पहली ही मात्रा से खाँसी का दौरा और जोश कम हो गया। खाँसी देर के बाद उठती, बलगम भी आसानी से निकलने लग गई और फेफड़ों की खराबी भी दूर हो गई। जब खांसी के समय सांस में रुकावट पैदा हो जाए तो 1x शक्ति की दवा पूर्ण रूप में या 3x शक्ति की तरह दवा की दो बूंदे खांड़ या पानी में मिलाकर दिन में तीन से चार बार दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.