|

Oenanthe Crocata Q मिर्गी के दौरों की रामबाण दवा

 

Oenanthe Crocata Q मिर्गी के दौरों की रामबाण दवा।

Oenanthe Crocata Q


ओनेन्थी क्रोकाटा

( Oenanthe Crocata )


मिर्गी को दूर करने में इस दवा ने बहुत सफलता और ख्याति प्राप्त कर ली है। संसार की दूसरी तमाम औषधियों की अपेक्षा यह दवा मिर्गी को दूर करने में अधिक लाभप्रद सिद्ध हुई है। 

मिर्गी के दौरे इसमें रोगी का चेहरा सूज जाए, पीला या नीला हो जाए,आंखें टकटकी बांधे हुए और पुतलिया फैली हुई हो, मुंह से झाग बहे, चेहरा और शरीर 

ठंडा पड़ जाये, दौरे के समय विभिन्न अंगों में ऐंठन और अकड़न पैदा हो जाए छाती। जकड़ी हुई, साँस कष्ट से आये, नाडी अत्यन्त कमजोर, जबड़ा बन्द हो जाये और जीभ दाँतों में आकर कट जाये, पट्टों में कम्पन और झटके प्रतीत हो तो इस दवा को प्रयोग करने से थोड़े समय में मिर्गी के दौरे दूर हो जाते हैं। मिर्गी के दौरे पहले से अधिक देर के बाद पड़ते हैं और उनका जोश पहले से घटता चला जाता है और रोगी की मानसिक दशा पहले से सुधर जाती है।


एक रोगी को 6 से 10 बार प्रतिदिन मिर्गी के दौरे पिछले दो वर्ष से पड़ रहे थे। इस दवा से रोगी स्वस्थ होने लग गया। इस दवा से गर्भाशय में खराबी के कारण हिस्टीरिया और मिर्गी के दौरों को भी आराम आ जाता है। इस दवा से 25-25 वर्ष पुरानी मिर्गी के रोगी भी स्वस्थ हो चुके हैं। एक रोगी को पिछले 9 वर्षों से मिर्गी का रोग था और इस रोग के कारण वह बहुत बुद्धिहीन चुका और उसमें सोचने तक की शक्ति नहीं रही थी। इस दवा से मिर्गी से दौरे की ऐंठन दूर हो गई और उसमें मानसिक एवं सोचने की शक्ति पैदा हो गई। आप इस दवा से मामूली मिर्गी और मिर्गी के शक्तिशाली दौरे को दूर कर मिर्गी के रोगी को स्वस्थ बना सकते हैं। मात्रा- इसके टिक्चर की एक से चार बूंदें दिन में 3-4 बार पिलाये। कई डॉक्टर इसको 3x शक्ति में प्रयोग करना लाभप्रद बतलाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.