|

Plantago Major Q Homoeopathic mother Tincture Symptoms Uses and Banefit in hindi

 

Plantago Major Q Homoeopathic mother Tincture Symptoms Uses and Banefit in hindi.


Plantago Major Q Homoeopathic mother Tincture Symptoms Uses and Banefit in hindi


प्लाण्टेगो मेजर ( Plantago Major Q )


यह दवा दाँतों और कान के स्नायु पर विशेष प्रभाव डालती है। दाँत दर्द की प्रमुख औषधि है। जब दाँतों और मसूढों की खराबी से सख्त दाँत दर्द हो जो की ओर गोली के समान जाता हो दाँत सहने और उनमें खोट होने से पैदा दाँत दर्द, ऐसा दाँत दर्द जिसके प्रभाव से कानों और सिर में भी सर दर्द हो। कभी दाँत में दर्द तो कभी कान में दर्द होने लग जाये, दाँत दर्द जो सर्दी से बढ़ जाये, दाँत दर्द होने पर मुँह से राल बहुत बहे, दाँत की जड़ और मसूढों में पीप पैदा हो चुकी हो, दाँत दर्द होने पर दाँत लम्बा प्रतीत हो। डॉक्टर रेट तिगर का कहना है कि ये दाँत दर्द के 70% रोगियों को यह दवा देकर 15 मिनट में दाँत दर्द दूर कर लेते हैं। स्नायु पीडा चाहे वह दाँत, कान या चेहरे में हो, इस दवा से दूर हो जाती हैं। इन अंगों की सख्त से सख्त स्नायु पीडा इस दवा से शर्तिया दूर हो जाती है। जब बच्चों में मूत्राशय की कमजोरी कारण रात को बिस्तर में पेशाब निकल जाये तो इस दवा से पेशाब निकलना बन्द हो जाता है। ऐसी दशा में अधिक मात्रा में पानी जैसा पतला पेशाब नींद में ही निकल जाता है। इस दवा के टिक्चर में कई की फुरेरी गीली करके दांत की खोड़ में भर दे और मसूड़ों पर मले। इसके साथ ही रोगी को तीन से 10 बंदे दवा थोड़े गर्म पानी में मिलाकर चम्मच से पिलाएं ताकि यह दवा मुंह और गले में ही सुस्त होती जाए। कान से पीप आने और कान में दर्द होने पर दो से चार बूंद दवा कान में डाल दे।


और पढ़ें – pyorrhea in hindi 👈


Leave a Reply

Your email address will not be published.