|

Lemna Minor mother Tincture Q के लाभ और फायदे in hindi

 

Lemna Minor mother Tincture Q के लाभ और फायदे in hindi.


Lemna Minor mother Tincture Q के लाभ और फायदे in hindi


लेम्ना माईनर

( Lemna Minor Q )


यह दवा नाक की सादा रसूलियों, बिसूड़ियों और नाक की भीतरी हड्डियों के बढ़ जाने में बहुत अनुभूत सिद्ध हुई है। नाक से बदबू आये, सूँघने की शक्ति न रहे, नाक में घाव हों, नाक से छिछड़े और पपड़ियाँ अधिक निकलती हो, साँस आने-जाने में कष्ट हो, नाक में ठंडक प्रतीत हो, नथुने सूजे हुए हों, नाक के रोगों और विकारों के कारण कम सुनाई देना और नाक के समस्त रोगों में बहुत ही चमत्कारी दवा है।

एक लड़के की नाक दो वर्ष से बिसूडियों और उभार के कारण बंद थी। ऑपरेशन करके उसके नाक के मार्ग को एक वर्ष पहले चौड़ा किया गया था, सूंघने की शक्ति बिल्कुल नहीं रही थी, उसको यह दवा दी जाती रही, इसके निरन्तर प्रयोग से तमाम बिसूड़ियाँ और उभार दूर हो गये और वह आसानी से साँस लेने लग गया। सूँघने की शक्ति भी दोबारा उत्पन्न हो गई।


एक 16 वर्षीय लड़की की नाक से पिछले 3 वर्षों से बू आती थी, नाक से बहुत ही दुर्गन्धित स्राव निकलता जिसके कारण मुँह से भी दुर्गन्ध आती थी, इस दवा से उसके ये सब कष्ट दूर हो गये।


एक रोगी में नींद जोर से खरटि भरता। उसको बहुत कम सुनाई देता था।

उसको यह दवा देते रहने से पेट में सख्त गुडगुड़ाहट आरम्भ होकर 3 दिन तक वायु निकलती रही जिससे जोर से खरटि लेने का कष्ट और नींद में डरावने स्वप्न आने बन्द हो गये, बहरापन भी कम हो गया।

एक 47 वर्षीय स्त्री जब बाजार से गुजर रही थी तो उसके सिर पर एक साईन बोर्ड गिर जाने से उसकी सिर में चोट लग गई। सात दिन के बाद उसको जुकाम हो गया। बहुत छींकें आती थीं, काफी चिकित्सा करने पर भी आराम न आया, परन्तु इस दवा से उसको पूर्ण आराम आ गया। 

मात्रा:- 2 से 15 जून के दिन में तीन से चार बार थोड़े पानी में मिलाकर पिलाएं।



और पढ़ें – Thalaspi Bursa Q Benefit 👈


Leave a Reply

Your email address will not be published.