Viscum Album Q की जानकारी लाभ और फायदे uses in hindi
Viscum Album Q की जानकारी लाभ और फायदे uses in hindi.
विसकम एल्बम (Viscum Album Q )
यह दवा जोड़ों के दर्दों (गठिया), जोड़ों का सूज और पथरा जाना और लगड़ी के दर्द में बहुत लाभप्रद है जबकि रोगी को असहनीय फाड़ने वाले दर्द होते हो, फाड़ने वाले दर्द शरीर के किसी भी भाग में होते हों तो इस दवा के प्रयोग से उनको आराम आ जाता है। छोटे जोड़ों के दर्द के कारण पट्टों के दर्द (माँसपेशियों और स्नायु में दर्द) भी यह दवा बहुत लाभप्रद है। एक बूढे रोगी को कलाई, घुटनों, टखनों, जोड़ों, कमर, कन्धे के जोड़ों में वर्षों से बहुत सख्त दर्द होता था जो उठने और चलना-फिरना शुरू करने पर बहुत अधिक और कष्टदायक हो जाता परन्तु चलते रहने पर कम हो जाता, काफी चिकित्सा करने पर भी उसको आराम नहीं आया था, उसको इस दवा की 5 बूँदें प्रातः सायं पिलाते रहने से थोड़े समय में ही आराम आ गया, सर्दी में होने वाले गाउट (छोटे जोड़ों का दर्द) में यह दवा बहुत लाभप्रद है। इसके अतिरिक्त अगों का कॉपना और मिर्गी में भी बहुत लाभप्रद है।
इस दवा का प्रभाव स्त्रियों के गर्भाशय और गुप्तांगों पर भी विशेष रूप से होता है। जिन स्त्रियों को कई-कई घण्टे तक प्रसव पीड़ा होने पर भी बच्चा उत्पन्न नहीं होता जिसके कारण दाई और नर्से तक बहुत घबरा जायें तो ऐसी स्त्रियों को आधा छोटा चम्मच दवा पानी में मिलाकर देने से कई घण्टों तक प्रसव पीड़ा रहने से काफी समय से कष्ट होने पर बच्चा उत्पन्न न होने की दशा में भी स्त्रियों को बिना कष्ट बच्चा उत्पन्न हो जाता है। आँवल (नाल) निकालने में भी बहुत सफल और अनुभूत औषधि है।
मात्रा- पाँच से दस बूँदें, परन्तु बच्चा सरलता से उत्पन्न करने और आँवल निकालने के लिए इसकी मात्रा 30 बूँदें है। थोड़े पानी में मिलाकर आधे घंटे पश्चात् दें। गर्भवती स्त्रियाँ जिनको दो-दो दिन तक सख्त दर्दे उठने पर भी बच्चा उत्पन्न नहीं होता था, इस दवा से एक-दो घंटे में बच्चा उत्पन्न हो गया।
और पढ़ें – Viburnum Prunifolium Q Benefit 👈