Zingiber Q के फायदे in hindi – Zingiber mother Tincture Q की जानकारी in hindi
Zingiber Q के फायदे in hindi – Zingiber mother Tincture Q की जानकारी in hindi.
जिंजीबर (Zingiber)
यह दवा सोठ का टिक्चर है। इस दवा का प्रभाव अन्तड़ियों और आमाशय पर विशेष रूप से पड़ता है। जब तरबूज ककड़ी आदि खाने या गंदा पानी पीने से रोगी के पेट में दर्द और मरोड उठे दस्त आने लग जाये या आमाशय और अन्तडियों में अम्लता की मात्रा अधिक हो, अजीर्ण के दस्त, अफारा, सख्त पेट दर्द बोझ भोजन बहुत देर तक न पचे, पेट में वायु के कारण सिरदर्द हो, अन्तड़ियों में पुरानी शोध हो, भूख न लगे तो यह दवा बहुत लाभप्रद रहती है।
इसके अतिरिक्त जब दमे के दौरे के कारण रोगी को साँस लेने में कष्ट हो गले में खराश, दर्द और शोध हो पेट में वायु के कारण मूत्र बंद हो जाये या कम मात्रा में आये तो यह दवा बहुत लाभप्रद सिद्ध होती है।
मात्रा- 2 से 5 बूँदें गर्म या ताजा पानी में मिलाकर दिन में 3-4 बार दें।