Abroma Radix Mother Tincture Q के फायदे in hindi – Abroma Radix Q Benefit and Uses in hindi

 

Abroma Radix Mother Tincture Q के फायदे in hindi – Abroma Radix Q Benefit and Uses in hindi.


Abroma Radix Mother Tincture Q के फायदे in hindi - Abroma Radix Q Benefit and Uses in hindi


एब्रोमा रेडिक्स ( Abroma Radix Q )


एब्रोमा ऑगस्टर फोलिया और एब्रोमा रेडिक्स दोनों ही उलट कंबल से प्रस्तुत किये जाते हैं। इनमें एब्रोमा रैडिक्स उलट कबल के मूल से तैयार की जाती है। इसका मूल भूरे रंग का लम्बाई में सुकडा हुआ, बीच बीच में दानेदार गंधहीन, चीमड़ एवं स्वादहीन होता है। ताजी अवस्था में इससे गाढा गोंद निकलता तथा सूखी अवस्था में मूल की छाल को पानी में डालने पर लुआबदार घोल प्राप्त होता है। वैद्य इसके गोंद को चिकित्सा में 2 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन दो बार सेवन कराते हैं। जबकि होमियोपैथिक पद्धति से उलट कंबल के मूल से Q तैयार किया जाता है। इसका प्रभाव गर्भाशय पर अधिक होता है जिससे गर्भाशय सम्बन्धी अनेकानेक विकारों में इसे प्रयोग किया जा रहा है जैसे कष्टरज, रज स्राव की अनियमिततायें, कमर एवं गर्भाशय में पीडा गर्भाशय की दुर्बलता आदि। इसके नियमित प्रयोग से ये सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। वैद्य भी गोंद को गर्भाशय सम्बन्धी इन्हीं कष्टों को दूर करने के लिये प्रयोग करते हैं। मदर टिंक्चर्ज 20 से 30 बूँदें सुबह-शाम थोडे पानी में मिलाकर प्रतिदिन दे।


और पढ़ें – Blatta Orientalis Q Benefit 👈


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.