Aegle Folia Q के फायदे in hindi – Aegle Folia Mother Tincture Benefit and Uses in hindi

 

Aegle Folia Q के फायदे in hindi – Aegle Folia Mother Tincture Benefit and Uses in hindi.



Aegle Folia Q के फायदे in hindi - Aegle Folia Mother Tincture Benefit and Uses in hindi

ईगल फोलिया ( Aegle Folia Q )


यह बिल्व पत्र (बेल वृक्ष के पत्ते) से तैयार होता है। बेल को हि, बेल, श्रीफल बं. म. बेल, गु. बीली, क. बेलपत्ते, ते. मारेडु, विल्वपंडु ता. बिल्वम, बिल्वपद्मम, मा. बील बोलो, मल. कुवलप, पझम, सिन्ध, बिल, कटोरी, उडि. बेलो अ. सफरजले हिंदी फा. बेह हिंदी, बल, शुल्ल, अं. Bengal Quince, Bael fruit आदि नामों से जाना जाता है।


इसका मदर टिंक्चर्ज विभिन्न प्रकार के शोथ रोगों में लाभदायक है। बेरी बेरी के साथ यदि हृदय सम्बन्धी रोग हो तो इसका प्रयोग किया जाता है। इसके सेवन से हृदय की सबलता बढ़ती है। इसके सेवन से गर्भावस्था की हाथ पैर या सर्वागिक सूजन दूर हो जाती है। इसका प्रभाव यकृत पर भी अच्छा होता है। पित्त सम्बन्धी समस्त प्रकार के कष्ट एवं पित्त के प्रकोप से उत्पन्न पित्त ज्वर भी इसके सेवन से ठीक हो जाता है। इसके सेवन से पाखाना खुलकर आता है। अतः इसे सामान्य दस्तावर के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। गर्भावस्था की कब्ज में अन्य अधिक प्रभावी दस्तावर का प्रयोग उचित नहीं है। ऐसी परिस्थिति में इसका प्रयोग उचित होता है। कभी-कभी कामभावना उग्र रूप ले लेती है, कुछ सोचने-समझने की क्षमता समाप्त हो जाती है, अन्य लोगों के बीच भी अपने से विपरीत लिंगी को बाहों में भर लेने में हिचक नहीं होती है। ऐसे दुर्लक्षण को कामोन्माद की संज्ञा दी गयी है। जो रोगी इस स्थिति को पहुँच चुके हैं, उन्हें इसका सेवन कराया जाये तो एक सप्ताह में सन्तोषजनक परिणाम मिल जाता है। मात्रा- 15 से 30 बूँदें प्रतिदिन दो बार दे।


Read more – Blatta Orientalis Q Benefit 👈

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.