Boerhaavia Rependa Mother Tincture Q के फायदे और लाभ in hindi

 

Boerhaavia Rependa Mother Tincture Q के फायदे और लाभ in hindi.


Boerhaavia Rependa Mother Tincture Q के फायदे और लाभ in hindi


बोरहेविया रिपेण्डा ( Boerhaavia Rependa )


इसका हिन्दी नाम पुनर्नवा, सोठ, गदपुर्ना, व. पुनर्नवा म पुनर्नवा, वेंटुली गु. राती साटोडी, वसेडों क, सनाडिका, ते. अटात मामिडि पं. खट्टन ता. मुकेकत्त, अ. हन्दी अं. Hogweed Horse Pursten है। 


   यह दो प्रकार का होता है। एक लाल फूलों वाला दूसरा सफेद फूलों वाला। लाल फूलों वाले को बोरहेविया डिफ्यूजा के नाम से जानते हैं और श्वेत फूलों वाले को बोरहेविया रिपेण्डा के नाम से जाना जाता है। इन्हीं नामों से दोनों के मूल अर्क (Mothar Tinctare) Q अलग-अलग उपलब्ध है। यहाँ बोरहेविया • रिपेण्डा का वर्णन हम करेंगे। यद्यपि दोनों के गुण बहुत हद तक एक-दूसरे से मिलते भी हैं।


शोथ रोग या शोधयुक्त रोगी को देखते ही होमियोपैथिक चिकित्सक के मस्तिष्क में सबसे पहले जिस औषधि का नाम आता है वह बोरहेविया ही है। यह शोययुक्त विकारों को दूर करने में अग्रणी है। नये यकृत विकार एवं पुराने उदरावरण शोथ के कारण उत्पन्न जलोदर में किसी भी अन्य मूत्रल औषधि की अपेक्षा इसका प्रभाव अधिक होता है। यह वृक्क के स्वस्थ रहने पर और अधिक प्रभावी प्रमाणित होती है। जिन रोगियों के मूत्र में अण्डलाला (Albumen) की मात्रा बढी होती है, वहाँ यह पूर्ण सफलता नहीं दे पाती है अतः एक योग्य चिकित्सक का कर्तव्य है कि इसे प्रयोग करने से पहले मूत्र परीक्षण करवा ले।


हृदय रोग में कास, जलोदर या पैर की सूजन में भरोसे के साथ इसका प्रयोग होता है। हृदय पर इसकी क्रिया बहुत हद तक डिजिटेलिस की भाँति होती है। इसके सेवन से पित्त की थैली से निकलने वाली पित्त की मात्रा पर नियंत्रण होता है अतः कामला (Jaundice) में भी इसके सेवन से पूर्ण लाभ होता है। कफयुक्त श्वास में, श्वास नलिका शोध में इसके सेवन से लाभ होता है यह जमे कफ को बाहर निकालकर वायु नली को साफ कर देती है। मदर टिक्चर 1 भाग को गुलाब जल 9 भाग में मिलाकर आँखों में बूँद-बूँद प्रतिदिन 3-4 बार डालने से नेत्राभिष्यन्द (आँख आना) ठीक हो जाता है। 


मात्रा- 5 से 60 बूँदें तक थोड़े पानी में मिलाकर प्रतिदिन दिन में 3 बार शाम के बाद औषधि सेवन न करायें अन्यथा पेशाब के लिये रात में बार-बार उठने से नींद खुल जायेगी।


और पढ़ें – Atista Indica Q Benefit 👈

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.