Caesalpinia Bonducella Q Mother Tincture की जानकारी लाभ और फायदे in hindi
Caesalpinia Bonducella Q Mother Tincture की जानकारी लाभ और फायदे in hindi.
सिसलपिनिया बोन. ( Caesalpinia Bon. )
विविध नाम- सं. पूतिकरंज, लता करंज, हि. करज, करजवा, कटकरंज, बं काँटा करंजा, नाटा करंजा, नाटा, क. गज्जीकैकायि, ते. गच्चकाय, ता, कझसिक्के मल. कलचिकुरु, फा. खाये हबलीस, अ. अकृमकू, अं. Bonduc Nut (बॉण्डक नट)
इसका मूल अर्क नये पुराने विभिन्न प्रकार के ज्वरों में उपयोगी है। जैसे-अर्ध विसर्गी ज्वर, सधारण ज्वर, सतत् ज्वर, शीत ज्वर एवं मलेरिया जनित किसी भी लक्षण वाले ज्वर में यह उपयोगी है। यह मलेरिया की प्रचलित औषधि क्वीनाइन की तरह होमियों चिकित्सा क्षेत्र में मलेरिया के लिये ख्याति प्राप्त है। इसे मलेरिया संक्रमित क्षेत्र में सेवन करने से मलेरिया से रक्षा होती है। यदि मलेरिया हो गया हो तो चिकित्सा के लिये जाती और यदि मलेरिया ज्वर से मुक्ति मिल गई है तो पुनः खोये हुए स्वास्थ्य को वापस प्राप्त करने के लिये भी सेवन की जाती है। इसे सूतिका ज्वर या प्रसूत ज्वर में सेवन करने से लाभ होता है। ज्वर कम हो जाता है। गर्भाशय में संकोचन होकर शूल कम हो जाता है। आर्तव की शुद्धि होती है। यदि प्रसवकाल में भूल वश किसी प्रकार व्रण गर्भाशय में या स्त्री जननाँग में हो गया हो तो वह भी अच्छा हो जाता है। यह उदरशूल एवं वमन में भी प्रयोग किया जाता है। अजीर्ण, अपच एवं रक्तातिसार की भी सफल दवा है। यक्ष्मा के साथ उपसर्ग स्वरूप होने वाली खाँसी एवं श्वास रोग (दमा) में लाभदायक है। अण्डकोषों की सूजन एवं फील-पाँव में भी उपयोगी है। इन रोगों में आन्तरिक सेवन के साथ-साथ बाहरी प्रयोग भी किया जाता है। सुविधानुसार, लोशन लिनिमेंट या मरहम तैयार करके प्रयोग करें। मदर टिक्चर्ज एक भाग और ओलिव ऑयल 9 भाग, नारियल के तेल या ग्लीसरीन में मिलाकर चेहरे पर प्रतिदिन मला जाये तो मुँहासे एवं दाग मिट जाते हैं। मूल अर्क एक भाग एवं परिश्रुत जल 9 भाग में मिलाकर दुष्ट व्रण, क्षत सदृश घावों को प्रतिदिन धोया जाये घाव शीघ्र ठीक हो जाता है। यह कर्णखाव में भी आन्तरिक और बाहरी प्रयोग की जाती है। उपदंश की द्वितीय अवस्था में उत्पन्न चर्म रोग एवं शीतपित्त में भी लाभदायक है। यकृत विकार एवं कृमि रोग में भी इसका व्यवहार किया जाता है।
मात्रा – 5 से 15 बूँदें प्रतिदिन 2-3 बार थोड़े पानी में मिलाकर दें।