Cassia Sophera Q के फायदे in hindi – Cassia Sophera Q Benefit and Uses in hindi

 

Cassia Sophera Q के फायदे in hindi – Cassia Sophera Q Benefit and Uses in hindi.


Cassia Sophera Q के फायदे in hindi - Cassia Sophera Q Benefit and Uses in hindi

कैसिया सोफेरा ( Cassia Sophera Q )


विभिन्न नाम- हि. कसौंदी वं. कालकासुन्दा म कासविंदा गु कासोंदरों कठोतचे ते कसि मला. पोन्नावीर ता. पैदाविरे अं. The Negro Coffee.


यह बहुत ही उपयोगी औषधि है। इसके सेवन से गले का शोधन होता है। स्वभाव से यह मूल अर्क उष्ण है, अत: किसी भी प्रदाहजनित उपसर्गों को दूर करने के लिये सेवनीय है। कफ सम्बन्धी समस्त विकारों में उपयोगी है। चाहे फेफड़ों में कफ जम गया हो या खाँसी हो। कुष्ठ सदृश जटिल चर्मरोग में भी इसका प्रयोग होता है। इसके सेवन से मल-मूत्र भी साफ होता है। वमन या मिचली आने पर भी इसे दिया जाता है। यह दमे के रोगी को भी दिया जाता है एवं लाभ भी होता है। कुकुर खाँसी (Whooping Cough) में भी इसका सेवन करने से आशातीत लाभ होता है। गैस्ट्रिक रोगी यदि नियमित सेवन करें तो वायु का अनुलोमन हो जाता और कब्ज की शिकायत मिट जातो है। व्रणशोध विसर्प एवं दाहयुक्त चर्म रोगों में ओलिव ऑयल अथवा शुद्ध नारियल के तेल में मिलाकर बाहरी प्रयोग भी किया जाता है। साथ ही मदर टिंक्चर्ज का आन्तरिक सेवन भी कराते हैं। उदर शोध में और स्थानीय शोथ में आन्तरिक सेवन के साथ-साथ बाहरी प्रयोग करने से शीघ्र लाभ होता है।


मात्रा- 5 से 15 बूंदे थोड़े पानी में मिलाकर प्रतिदिन 3-4 बार या आवश्यकतानुसार।


और अधिक जानें – Passiflora Q 👈

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.