Desmodium Gangeticum Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi

 

Desmodium Gangeticum Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi.

Desmodium Gangeticum Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi

डेसमोडियम गैन्जेटिकम

( Desmodium Gangeticum Q )

विभिन्न नाम- हि. शालपर्णी, सखिन, सालवन, गौरी सर दिय जं. शालपान, शलपानी छालानी म. सालवण, रानभाल, पं. सखिन समेर गु. सालवण, समेरवो पांडियों क. भुई रोंधरा ते सप्पा कुपोन, सप्पा कपोवा उ. शार पाणि.

  यह सर्वत्र उपलब्ध होती है। अपेक्षाकृत दून के शाल वनों में अधिक पायी जाती है। इसके मूल अर्क स्वभाव से उष्ण है। यह ज्वरावस्था, शोथ (सूजन) को दूर करने के लिये मूत्र लाने के लिये कमजोरी दूर करने के लिये, आयु को स्थिर रखने के लिये अर्थात् शरीर की कांतिपूर्ण बनाये रखने के लिये मूत्र की जलन को दूर करने के लिये प्रयोग किया जाता है।

   इनके अतिरिक्त वातरोग, अतिसार, वमन, प्रमेह, बवासीर कृमि, राजयक्ष्मा (टी.बी.) क्षय जनित खाँसी, श्वासनलिका शोथ, फुफ्फुस शोध, सूतिका ज्वर आदि में भी विशेष लाभ होता है। यदि किसी प्रकार के रक्त विकार के कारण विभिन्न प्रकार के चर्म रोग हो रहे हैं तो इसका सेवन करायें।

और अधिक जानें – Zingiber mother Tincture Q Benefit 👈

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.