Hygrophila Spinosa Mother Tincture Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi

 

Hygrophila Spinosa Mother Tincture Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi.

Hygrophila Spinosa Mother Tincture Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi

हाईग्रोफिला स्पाईनोसा Hygrophila Spinosa Q


विभिन्न नाम हि तालमखाना, व कुलेखाड़ा गु एसरो म तातीखाना ते. गोलिमिडि केट्टू के कुलुगगोलिक ता. निरमुल्ता


यह क्षुप जाति की वनस्पति प्राय समस्त भारत में उत्पन्न होती है। जल के निकट यह अधिक उत्पन्न होती है। इसका मदर टिक्चर्ज बहुत ही उपयोगी है। इसका स्वाभाविक गुण शीतल मूत्रजनन (पेशाब लाने वाला वीर्य (शुक्र) को शुद्ध करने करने वाला स्त्रियों के स्तनों को विकसित करने वाला है। इसका मुख्य प्रयोग जलोदर यकृतोदर शोध, मूत्रकृच्छता वस्तिशोष (Cystitis), कामला, वातरक्त एवं जनेन्द्रिय के विकारों में भरोसे के साथ किया जाता है। गर्मी के दिनों में त्वचा पर छोटे-छोटे खारिश पूर्ण (खुजली युक्त) दाने निकल आते हैं जिसे (Prickly heat) अम्हौरी आदि नामों से जाना जाता है। उसमें यह उपयोगी है। यह शीत पित्त (पित्ती उछलना) सदृश त्वचा के रोगों में भी लाभदायी है। किसी भी त्वचा सम्बन्धी रोग की, गर्मी में उत्पत्ति हो या गर्मी में वृद्धि हो तो पहले इसका प्रयोग करें। कुछ चिकित्सक इसे रक्त प्रदर में भी देने की सलाह देते हैं।


मात्रा- 5 से 10 बूंदे प्रतिदिन 3-4 बार पानी में मिलाकर।


और अधिक जानें – High Blood Pressure 👈

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.