Allium Cepa 30 Symptoms Uses and Banefit in hindi
Allium Cepa 30 Symptoms Uses and Banefit in hindi.
एलियम सीपा ( Allium Cepa 30 )
विभिन्न नाम-हि. पियाज, प्याज व पेयाज पं. गण्डा म कांदा ते कनीर गु. हुरडली, मा. कादो ता. वेंगयम, फा प्याज, सिन्ध लुनु मला बतंत्र, अ. वस्ल, अं. Onion (ओनियन)। इसकी खेती सब प्रान् में की जाती है।
इसका मुख्य प्रयोग आँख नाक से पानी आना, खाँसी मलद्वार का फटना, उदर, वहव्यापक सर्दी, चेहरे का पक्षाघात पैर की माँसपेशियों में दर्द पैरों में पानी लगना, आँत उतरना (Hemia), स्वरनली प्रदाह, अंगुलवेडा (Felon), न्यूमोनिया, चोट (आघात) से उत्पन्न कोई भी रोग, कुकर खाँसी आदि में पूर्ण विश्वास के साथ प्रयोग की जाती है। उन रोगियों के लिये महौषधि है जिनकी सर्दी, खाँसी सिरदर्द गर्म घर में बढ़ती और खुली हवा में आराम मिलता है। इसमें पलक नाक, मुँह, मूत्रधार की त्वचा में जलन होती है। मात्रा- 5 से 10 बूँदें थोड़े पानी में मिलाकर प्रतिदिन 3 बार।