Castanea Vesca. Q Symptoms Uses and Banefit in hindi
Castanea Vesca. Q Symptoms Uses and Banefit in hindi se
कैस्टेनिया वेस्का (Castanea Vesca.)
विभिन्न नाम – चेस्ट नट, कॉमनएडिवोन ।
यह श्वास संस्थान एवं पाचन संस्थान में अधिक लाभप्रद है। दिन के समय फेफड़ों में दर्द, सूखी खाँसी, हपिंग खाँसी (Whooping Cough) आदि में लाभप्रद है। ऐसा लगे कि आँतें झूल रही हैं। चित्त होकर सोने से आराम का अनुभव हो। पाखाना एकाएक जोर से आना, गडगडाहट एवं तीव्र शूल के साथ पाखाना आना, पाखाना के बाद दर्द को आराम आ जाना। मल का रंग सफेद होना इसका मुख्य लक्षण है।
मात्रा- 5 से 20 बूँदें प्रतिदिन 3-4 बार पानी में मिलाकर दें।