ABIES CANADENSIS 30 or PINUS CANADENSIS 30 Symptoms Uses and Banefit in hindi
ABIES CANADENSIS 30 or PINUS CANADENSIS 30 Symptoms Uses and Banefit in hindi
एबिस कैनेडेनसिस या पाइनस केनेडेनसिस ( ABIES CANADENSIS or PINUS CANADENSIS )
एबिस कैन श्लैष्मिक झिल्लियों को प्रभावित करती है एवं इसमें आमाशयिक लक्षणों की प्रमुखता होती है तथा आमाशय की श्लैष्मिक झिल्ली में शोधावस्था (catarrhal condition) उत्पन्न हो जाती है। विचित्र प्रकार की रुचियों एवं शीत की अनुभूतियों इसके चारित्रिक लक्षण है ये भी विशेषकर उन स्त्रियों में जो जरायुच्युति (uterine displacement) से ग्रस्त है जो शायद कुपोषण (mainutrition) एवं कमजोरी के कारण होता है। श्वसन एवं हृदय क्रिया श्रमसाध्य होती है। हर समय लेटे रहने की इच्छा होती है. हाथ ठण्ड रहते हैं त्वचा ठण्डी एवं चिपचिपी होती हे अत्यधिक शक्तिहीनता अनुभव होती है। दाया फेफड़ा एवं यकृत छोटे व कठोर अनुभव होते. है.
मात्रा – 2 -5 Drop three times