ABSINTHIUM  Mother Tincture Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi

ABSINTHIUM  Mother Tincture Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi
 

 ABSINTHIUM Q

यह औषधि मुर्गी के दौरा का पूर्ण चित्रण उत्पन्न करती है। दौरा पड़ने से पहले स्नायविक कंपन होता है। अचानक एवं तीव्र रूप से सिर चकराता है, प्रताप के साथ भ्रम एवं बेहोशी होती है स्नायविक उत्तेजना (nervous excitement) एवं अनिद्रा रहती है। मस्तिष्क क्षोभ (cerebral: imitation). मूच्छ वायु एवं शिशुवस्था अकड़न (infantile spasm) इस औषधि के प्रभाव क्षेत्र में आते हैं। कुकुरमुत्ता विषाक्तता शरीर में तीव्रता के साथ झटके लगने की अनियन्त्रित गतियाँ
(chorea)। कम्पन (tremor)। बच्चों में स्नायविकता (nervousness) उत्तेजना एवं अनिद्रा ।
 
 
ABSINTHIUM Mother Tincture Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi
 मन– मनोभ्रान्ति डरावने दृश्य दिखना चोरी करने का उन्माद स्मरण शक्ति का नाश । अभी-अभी क्या हुआ था भूल जाना किसी के साथ किसी भी तरह का सम्बन्ध नहीं रखना चाहता। रोगी निर्दयी होता है।



सिर घुमेरी (vertigo) पीछे की ओर गिरने की प्रवृत्ति व्यापक भ्रान्ति (confusion) सिर नीचे की ओर रखना चाहता है। आँखों की पुतलियाँ असमान रूप से फैली हुई होती है। चेहरे का रंग नीला पड़ जाता है। चेहरे की मासपेशियों में आक्षेपिक फडकन होना। सिर के पिछले भाग में धीमा-धीमा दर्द बना रहता है (जेल्स पिकरिक एसिड) ।
 
मुख-जबड़े जकड़ जाते हैं। जीभ को दाँतों से काट लेता है जीभ काँपती है ऐसी अनुभूति होना जैसे कि जीभ में सूजन आ गई है एवं बहुत बड़ी हो गई है बाहर की तरफ निकली रहती है।
 
 गला झुलस जाने जैसी अनुभूति मानो कोई गाँठ (lump) अटकी हो।
 
अमाशय – मिचली. उबकाई डकारें आती हैं। कमर एवं उदर के चारों और फूला हुआ
लगना वायु के कारण उदरशूल
 
मूत्र मूत्रत्याग की निरन्तर इच्छा होना मूत्र में अत्यन्त तीव्र गन्ध गहरा पीले रंग का मूत्र
 
यौनांग दाहिनी ओर की डिम्ब में नुकीली चीज गढ़ने जैसा दर्द दुर्बल एवं ढीले जननागों के साथ वीर्य स्खलन समय से पहले ही रजोनिवृत्ति।
 
वक्ष छाती पर बोझ सा रखा होने की अनुभूति हृदय की अनियमित एवं कंपनशील गति
जिसके स्पन्दन की आवाज पीठ की और से भी सुनाई देती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.