Angiana : एंजाइना क्या है? – लक्षण, कारण

एंजाइना क्या है ? – what is angina ?

    एंजाइना आम भाषा में एक तरह का दर्द है। एंजाइना का दर्द छाती में होता है यह दर्द तब होता है जब हृदय को पर्याप्त मात्रा में खून नहीं मिल पाता हृदय को तीन प्रमुख धमनियों से रक्त मिलता है । लेकिन जब इन रक्त धमनियों में कोलेस्ट्रोल के जमने के कारण रुकावट आ जाती है तब रक्त हृदय तक नहीं पहुंच पाता और इस अवस्था में दर्द महसूस होने लगता है। इस अवस्था को एंजाइना कहते हैं।यह दर्द काम करने पर अधिक होता है लेकिन जब मरीज बैठ या लेट जाता है तो दर्द में आराम मिल जाता है।

     एंजाइना होने के कारण :

      एंजाइना का सबसे महत्वपूर्ण कारण हृदय की धमनियों में चर्बी इकट्ठा हो जाने पर सिकुड़न हो जाती है। इस कारण धमनियों में सिकुड़न की वजह से रक्त प्रवाह  में भी कमी आ जाती है।जिस कारण मरीज की छाती में दर्द होने लगता है और मरीज बेचैन हो जाता है। कम रक्त प्रवाह के कारण मरीज को बैठने या आराम करने पर कोई तकलीफ नहीं होती है। लेकिन जब मरीज चलता है या खाना खाता है या कोई शारीरिक काम करता है तो ऐसी स्थिति में उसकी तकलीफ और अधिक बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में जब मरीज बैठ जाएं या लेट जाता है तो उसकी मांसपेशियों को खून की आवश्यकता कम हो जाती है और रोगी को आराम मिल जाता है।

 

  • अगर मरीज कोई शारीरिक काम करता है या खाना खाता है तो अधिक कार्य करने पर हृदय की मांसपेशियों को अधिक खून की आवश्यकता होती है लेकिन धमनियों में सिकुड़न होने के कारण पर्याप्त खून नहीं मिल पाता जिस कारण एंजाइना होने लगता है।
  • अगर किसी व्यक्ति मैं खून की अत्यधिक कमी हो जाए तो उसे भी एंजाइना हो जाता है।
  • मानसिक तनाव और खान पीन के कारण भी एंजाइना की समस्या हो जाती है।
  • अगर व्यक्ति लंबे समय से हाई ब्लड प्रेशर का शिकार है तो उसे एंजाइना होने की पूरी संभावना रहती है।
  • जो व्यक्ति लंबे समय से डिप्रेशन की शिकार है उन्हें भी एंजाइना होने की पूरी संभावना रहती है।
  • जो व्यक्ति धूम्रपान अधिक करते हैं या जीन व्यक्तियों का कोलस्ट्रोल बढ़ा रहता है उन्हें एंजाइना होने की पूरी संभावना रहती है।

 

नोट –

एंजाइना अधिकतर coronary artery मैं atheroma हो जाने केेेे कारण होता है।

 

याद रहे –

खून की कमी, अगर व्यक्ति किसी पुराने रोग से ग्रस्त है,  बुखार, हाई ब्लड प्रेशर, coronary spasm, थायराइड हार्मोन की अधिकता या कुछ ऐसी बीमारियां जिनमें नब्ज तेज रफ्तार से चलती है,इन स्थितियों में एंजाइना से पीड़ित व्यक्ति की समस्या और अधिक बढ़ जाती है।

 

एंजाइना के लक्षण – symptoms of angina  – 

  •  एंजाइना से पीड़ित व्यक्ति को तकलीफें अधिक देर तक चलने, ऊंचाई या सीढ़ी पर चढ़ने, साइकिल चलाने या कोई भारी काम करने से होने लगती है।
  • एंजाइना का दर्द छाती के साथ कंधों में भी हो सकता है।
  •  एंजाइना की समस्या मानसिक तनाव के बाद भी हो सकती हैं।
  • एंजाइना की तकलीफ खाना खाने पर या कोई काम करने पर बढ़ जाती है।
  • एंजाइना से पीड़ित बहूत से मरीजों को खाली पेट चलने से तकलीफ नहीं होती परंतु खाना खाने के बाद चलना मुश्किल हो जाता है।
  • एंजाइना के मरीज का सीने में अत्यधिक दर्द होता है।
  • चलने पर सांस फूलने लगती है।
  • सीने पर भारीपन महसूस होता है।

       एंजाइना में व्यक्ति को तेज दर्द नहीं होता परंतु उसे बाए हाथ में, गले में, जबड़े या फिर कभी कभी दाहिने हाथ में भारीपन रहता है। एंजाइना का दर्द शुरू होने के बाद मरीज के रुक जाने या बैठ जाने पर 3 से 10 मिनट के बाद रोगी को आराम आ जाता है।

  • अगर एंजाइना का दर्द 30 मिनट से अधिक तक बना रहे तो हृदय के गंभीर रोग हो सकते हैं।
  • दर्द तेज होने पर रोगी की छाती में भारीपन और जकड़न होती है
  • अधिकतर मरीजों में एंजाइना का दर्द 2 से 3 मिनट तक रहता है और आराम करने पर कम हो जाता है।
  • दर्द तेज होने पर छाती में जलन होती है।
  • तेज दर्द होने पर रोगी को पसीना आने लगता है और कभी-कभी उल्टी भी आ जाती है।
  • एंजाइना के किसी एक मरीज में सीने में दर्द के अलावा थोड़ी ही दूर चलने में अत्यधिक सांस फूलना या थकान महसूस होना भी हो सकता है।

YouTube channel 👈

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.