Abrotanum Mother Tincture Q in hindi के लाभ
Abrotanum Mother Tincture Q in hindi के लाभ।
यह दवा बच्चों के सूखा रोग, क्षय और दुबलेपन में बहुत ही अनुभूत और सफल है। बच्चा बहुत खाये परन्तु सूखता जाये और हड्डियों का पिंजर रह जाये, टाँगे शेष शरीर की अपेक्षा अधिक टुबली-पतली हो जाये, पेट में खट्टास (अम्लता बहुत अधिक हो और पेट बहुत अधिक फूला हुआ और आगे को निकला हुआ हो, चेहरा बूढ़ों की भाँति झुर्रियों वाला, चर्म खुश्क, ठंडी, पीली, ढीली ढाली और कोमल, आँखें अन्दर धंसी हुई और उनके नीचे काले गढ़े पैदा हो गये हों, बच्चे को बदबूदार दस्त और के आये, कमजोरी के कारण बच्चा अपना सिर ऊपर न उठा सके। कभी दस्त आयें तो कभी कब्ज हो जाये। इस दवा को 4-5 गुना मूंगफली के तेल में मिलाकर बच्चे के शरीर पर मले और 2 से 5 बूंदें दवा दिन में 2-3 बार पिलाते रहे।