Acid Muriaticum Q Symptoms uses and Banefit in hindi
Acid Muriaticum Q Symptoms uses and Banefit in hindi.
म्यूरियाटिक एसिड
(Muriaticum Acid)
विभिन्न रोगों से ग्रस्त अत्यन्त कमज़ोर रोगियों की कमजोरी दूर करने के लिए इस दवा का प्रयोग किया जाता है। टायफाइड या दूसरे रोगों में रोगी बहुत कमजोर और बेहोशी की दशा में पड़ा रहे, आवाज देने या जोर से हिलाने पर भी होश में न आए। जीव खुश्क, खींचे हुए चमड़े के सामान और गति हीन हो , बेहोशी के कारण बिस्तर पर पैताने की ओर से चलता चला जाए। उसका जबड़ा नीचे गिर जाए, बेहोशी में ठंडी आहे भरे बेहोशी में मल मूत्र कपड़ों में ही निकल जाए। रोगी बहुत बेचैन हो , चेहरा नीला हो, आंखें न खोले, मूत्र करते समय पर खाना भी निकल जाए। पाखाना बहुत दुर्गंधत हो बेहोशी में रोगी बड़ा था और निरर्थक बातें करता रहे तो इस दवा से रोगी की कमजोरियां दूर होकर वह बेहोश में आ जाता है और उसके सब कष्ट कम हो जाते हैं।
मात्रा:-3x शक्ति की दवा दो – दो बूंदे दिन में तीन से चार बार दें