Actaea Spicata Mother Tincture Q homoeopathic medicines benefit in hindi
Actaea Spicata Mother Tincture Q homoeopathic medicines benefit in hindi.
यह दवा छोटे जोड़ों पर प्रभाव डालती है। जब कलाई और हाथ-पाँव की अँगुलियों के जोड़ सूज और अकड़ जायें, उनमें सख्त दर्द हो, हिलाने-डुलाने से कष्ट हो, ऋतु परिवर्तन विशेषकर सर्दी, हिलाने-जुलाने से और रात को बड़ी आयु के रोगियों में विशेष रूप से छोटे जोड़ों में कष्ट बढ़ जाये। इसके अतिरिक्त यकृत में रक्त की अधिकता के कारण दर्द और कष्ट हो अमाशय में फाड़ने और भाला मारने जैसा दर्द, अमाशय में कुंडल जैसे दर्द उठें कठिनाई से आये जंगासों में काटने वाला दर्द हो जोड़ सूज कर लाल हो जाये। बूढों और बड़ी आयु के रोगियों के गाउट रोग (छोटे जोड़ों में दर्द और शोथ उत्पन्न हो जाना) में यह दवा विशेष रूप से गुणकारी और लाभप्रद है।
मात्रा-1 से 10 घंटे दिन में 3 बार हुए पानी में मिलाकर पिलाएं।