AGNUS CASTUS Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi

ऐग्नस कैस्टस (AGNUS CASTUS)
 
 
यह औषधि मुख्य रूप से जननेन्द्रियों पर प्रभावी क्रिया करती है। यह मानसिक अवसाद एवं स्नायविक ऊर्जा के अभाव के साथ सम्बद्ध यौन शक्ति (sexual vitality) को घटा देती है। इसका स्त्री और पुरुष दोनों की जननेन्द्रियों पर विशेष प्रकार का प्रभाव पाया जाता है परन्तु पुरुषों पर ही अधिक प्रभाव होता है। अत्यधिक यौन शक्ति का दुर्पयोग करने से असमय में ही बुढ़ापा आ जाता है। बार-बार प्रमेह होने का इतिहास मिलता है। अधिक श्रम करने से उत्पन्न तनाव (strain) एवं मोच (sprains) की यह एक प्रमुख औषधि है। शरीर के सभी हिस्सों में. विशेषकर आँखों में कुतरने जैसी खुजली होती है स्नायविक प्रवृत्ति के युवकों में तम्बाकू सेवन 1 के साथ शीघ्र हीके कारण हृदय की अति तीव्र गति (tachycardia)
 
AGNUS CASTUS Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi
AGNUS CASTUS Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi

 मन लैंगिक सन्तुष्टि न होने के कारण विषाद मृत्यु भय उदासी मृत्यु हो जाने की धारणा बन जाती है। अन्यमनस्क भुलक्कड साहस की कमी हो जाना। मछली (समुद्री) या कस्तूरी की गन्ध का भ्रम उत्पन्न हो जाता है। स्नायविक अवसाद एवं कुछ भयानक होने की आशंका।
आँखें आँखों की पुतलियों फैली हुई (बेलाडोना) आंखों के आस पास खुजली प्रकाशभीति।
 
नाक – समुंद्र मछली या कस्तूरी की गन्ध महसूस करना। नाक के पृष्ठभाग में बेदना जिसमेंदबाने से आराम मिलता है।
उदर– प्लीहा सूजी हुई एवं वेदनामय मल कोमल होते हुए भी कठिनाई से निकलता है बारबार अन्दर खिसक जाता है। गुदा में गहरी दरारे (fissures) पड़ जाती है। जी मिचलाने के साथ ऐसी अनुभूति होना मानो आँतें नीचे की ओर बैठी जा रही है, आँतो को सहारा देना चाहता है।
 
पुरुष– मूत्रमार्ग (urethra) से पीला साव शिश्नोत्थान नहीं होता। नपुंसकता जननेन्द्रियठण्डी एवं शिथिल लैंगिक संसर्ग की इच्छा पूर्णतः समाप्त (सेलेनियम कौनियम सेवल)।
लैंगिक संसर्ग के समय बिना अनुभूति के अल्प मात्रा में वीर्य स्खलन होना मलत्याग के समयकांखने पर पौरुष ग्रन्थि साथ (prostatic fluid) टपकना सुजाक रोग के कारण लसदार साव
 
स्त्री-अन्य मात्रा में ऋतुस्राव होना लैंगिक संसर्ग से घृणा जननागो में शिथिलता के साथ श्वेत प्रदर स्तन में दूध न रहना (agalacdia) साथ में उदासी बन्ध्यता (बांझपन)। श्वेत प्रदर कपड़े में पीले रंग का दाग पड़ जाता है पारदर्शी स्राव होता है अचानक धडकनों के बढ़ने के साथ नकसीर फूट पडना ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.