Aletris Farinosa Q homoeopathic medicine Symptoms and uses in hindi
Aletris Farinosa Q homoeopathic medicine Symptoms and uses in hindi.
एलेट्रिस फेरिनोसा (Aletris Farinosa)
यह दवा गर्भाशय पर विशेष प्रभाव डालती है। जब बार-बार बच्चा जनने, सख्त शारीरिक परिश्रम करने, सम्भोग की अधिकता के कारण गर्भाशय बहुत कमजोर हो जाये। बच्चेदानी की कमजोरी के कारण सफेद पानी (ल्यूकोरिया) आये, गर्भाशय अन्दर की ओर सूजा हुआ, गर्भाशय अपने स्थान से हट जाये, नीचे या बाहर आ जाये, प्रदर कम मात्रा में और सख्त दर्द से आये। गर्भाशय दोष स्त्री को रक्त अल्पता रोग हो। पाचनॉग कमजोर हो जाने के कारण भूख न लगे, पेट फूल जाये, गर्भाशय की कमजोरी के कारण गर्भ न ठहरे और बाँझपन का रोग हो, गर्भवती की के और मितली जो किसी दवा से दूर न हो, गर्भपात होने का डर हो। पेडू में भारीपन और बोझ, गर्भाशय नीचे जाता प्रतीत हो, सख्त शारीरिक कमजोरी और थकावट, सख्त कब्ज़ और गर्भाशय सम्बन्धी रोगों की बहुत सफल दवा है। 5 से 7 बूँदें ताजा पानी में मिलाकर दिन में तीन-चार बार पिलायें।