Alfalfa Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi
Alfalfa Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi
एल्फाल्फा (ALFALFA)
सबंदी तंत्रिका (सहानुभूति स्नायु) पर इसकी क्रिया होती है इसलिये एल्फाल्फाका प पर प्रभाव पड़ता है तथा भूख एवं पाचनक्रिया को शक्ति प्रदान कर स्वस्थ एवं नियमित कर देता है जिसके फलस्वरूप मानसिक एवं शारीरिक शक्ति में विशेष सुधार होता है। इसके ही साथ शरीर में मास बढ़ता है, बजन बढ़ता है। पुष्टिकारक आहार के अभाव से उत्पन्न होने वाले रोग इस औषधि के प्रभाव क्षेत्र में आते हैं. उदाहरणार्थ- स्नायविक दौर्बल्य (neurasthenia). अन्तरागों के विकार, अधीरता (nervousness), अनिद्रा स्नायुओं की क्रिया में गड़बड़ी की वजह से पाचन न होना (nervous indigestion) इत्यादि इसके सेवन करने पर शरीर में मास बढ़ता है और ऊतकों को नष्ट होने से बचाती है। स्त्रियों में दूध की मात्रा में कभी स्तनपान कराने 1 पाली माताओं में दूध की गुणवत्ता एवं मात्रा को बढ़ाती है। मूत्र संस्थान पर इसकी विशिष्ट क्रिया होने के कारण यह व्यावहारिक रूप ने बिना चीनी के बहुमूत्र (diabetes insipidus) तथा मूत्र में फास्फेट (phosphatuna) आने की स्थिति में व्यवहृत होती है तथा प्रोस्टेट ग्रन्धि विवृद्धि की हालत में यह मूत्राशय की उत्तेजना को कम करती है। आनवात प्रकृति के व्यक्ति (rheumatic diathesis) इस औषधि के क्रिया क्षेत्र के विशेष प्रभाव्य में आते हैं।
मन- यह हर्ष एवं प्रफुल्लता की भावना उत्पन्न करती है अर्थात रोगी स्वयं को पूर्णतया स्वस्थ अनुभव करता है मन मस्तिष्क स्वच्छ एवं प्रसन्न रहता है जिससे सभी दुःख नष्ट हो जाते हैं। रोगी सुस्त तन्द्रालु जहमत (जेल्समियम): खिन्न एवं चिड़चिड़ा होता है सायंकाल के समय अधिक कष्ट बढ़ जाते हैं
सिर-सिर के पिछले भाग (occiput) में आँखों के अन्दर एवं ऊपर भारीपन की अनुभूति होना जो शाम के समय बढ़ जाती है। सिर के बायीं और दर्द। प्रचण्ड सिर दर्द होना