ALLIUM CEPA 30 की जानकारी लाभ और फायदे in hindi
ALLIUM CEPA 30 की जानकारी लाभ और फायदे in hindi
एलियम सीपा (ALLIUM CEPA) (रेड ओनियनलाल प्याज)
यह औषधि सर्दी-जुकाम (coryza) का चित्रण प्रस्तुत करती है जिसमे नाक से तीखा साव एवं स्वयंन्त्र सम्बन्धी (laryngeal) लक्षण आँखों से न लगने वाला (bland) स्राव गिरता है गायको को होने वाली सर्दी जुकाम जो गरम कमरे एवं शाम के समय बढ़ जाता है. खुली हवा में रोगी अच्छा अनुभव करता है। यह औषधि कफ प्रकृति (phlegmatic) वाले रोगियों के लिए विशेष लाभदायक है नम शीतल मौसम में सर्दी जुकाम का हो जाना किसी अंग को काट कर अलग कर देने (amputation) पर अथवा स्नायुओं पर चोट लगने के उपरान्त होने वाला स्नायुशूल जो एक पतले धागे की तरह फैलता अनुभव होता है। चोट जनित जीर्ण स्नायुशोथ नाक मुँह गला मूत्राशय एव त्वचा में जलन शरीर के विभिन्न हिस्सों में गर्मी की दमक उठने की सी अनुभूति होना।

सिर– प्रतिश्यायी यानि सर्दी-जुकाम के कारण सिरदर्द खासकर माथे में गर्म कमरे में शाम के समय अधिक होता है। चेहरे पर धागे में चलता हुआ सा दर्द ऋतुस्राव के दौरान सिरदर्द बन्द हो जाता है और स्त्रीव बन्द होते ही लौट आता है।
आँखें लाल अत्यधिक ज्वलनशील एवं धीसें पैदा करने वाले अश्रुखाव। प्रकाश के प्रति सवेदनशील आँखे पानीभरी अत्यधिक परिमाण में न लगने वाले आँसू खुली हवा में राहव मिलती है। पलकों में जलन होती है।
कान कान में दर्द इयुस्टेचियन नलिका (श्रवण नली) में गोली लगने जैसा दर्द ।
नाक छीके विशेषतौर पर जबकि रोगी गर्म कमरे में प्रवेश करता है। अत्यधिक मात्रा में पानी की तरह एवं अत्यधिक तीखा खाव। नासिकामूल पर किसी पिण्ड (lump) की सी अनुभूति परागज ज्वर (hay fever) (सैबाडिला, साइलिशिया सोराइनम)। बहते हुए जुकाम के सा सिरदर्द खाँसी और बैठी हुई आवाज (hoarseness) नासा पुर्वगक यानि नासिका की श्लैष्मिक झिल्ली से लटकने वाला एक वृन्तयुक्त अर्बुद (polypus)
आमाशय- कुत्ते की सी भूख जवर निर्गम प्रदेश (pyloric region) में दर्द प्यास उबकाई जी मिचलाना।
उदर-पेट गडगडाना और बदबूदार अधोवायु का निकास। बायें अधिजठर में दर्द बैठने 1 पर हिलने डुलने पर उदरशूल